{"_id":"6909977097f97c06d50580ea","slug":"video-defence-ministry-to-probe-harassment-allegations-against-army-school-principal-pithoragarh-2025-11-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh: रक्षा मंत्रालय करेगा आर्मी स्कूल के प्रधानाचार्य पर लगे उत्पीड़न के आरोपों की जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh: रक्षा मंत्रालय करेगा आर्मी स्कूल के प्रधानाचार्य पर लगे उत्पीड़न के आरोपों की जांच
पिथौरागढ़ आर्मी स्कूल के प्रधानाचार्य पर लगे महिला कर्मियों के साथ यौन उत्पीड़न, अपमानित करने सहित अन्य आरोपों के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मामला राज्य महिला आयोग के साथ ही रक्षा मंत्रालय तक पहुंच गया है। महिला आयोग के निर्देश पर डीएम ने मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी गठित की है। रक्षा मंत्रालय भी मामले की जांच के लिए जल्द ही यहां टीम भेजेगा। दरअसल, करीब एक महीने पूर्व जनरल बीसी जोशी आर्मी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य पर यहां तैनात महिला सहित अन्य कर्मियों ने गंभीर आरोप लगाते हुए राज्य महिला आयोग को पत्र भेजकर उनके खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की थी। प्रधानाचार्य पर महिला कर्मियों का यौन उत्पीड़न करने, उनके शारीरिक रंग-रूप पर अभद्र टिप्पणी करने, गलत इशारे कर अवांछित प्रस्ताव देने और मानसिक शोषण करने का आरोप है। स्कूल कर्मियों ने इस मामले की शिकायत दायित्वधारी गणेश भंडारी के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार से भी की। मामले में दायित्वधारी भंडारी ने सोमवार को नगर के निजी होटल में पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने बताया कि आर्मी स्कूल के प्रधानाचार्य पर यहां तैनात 80 फीसदी कर्मियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। यदि ऐसा नहीं होता तो अधिकांश कर्मी शिकायत दर्ज नहीं कराते। उन्होंने कहा कि मामले को केंद्र और राज्य सरकार के समक्ष रखा गया। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री ने मामले में रक्षा मंत्रालय से वार्ता की। जल्द ही रक्षा मंत्रालय मामले की जांच करेगा। इसके लिए टीम आर्मी स्कूल पहुंचेगी। भंडारी ने कहा कि यह मामला सीमांत में खोले गए सैनिक स्कूल की गरिमा को धूमिल कर रहा है। इसकी गहनता से जांच कराई जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।