{"_id":"691ad81cf29488742108d6c5","slug":"video-ansh-prajapati-and-kanchan-became-champions-in-the-athletics-competition-held-at-kumaon-university-2025-11-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"कुमाऊं विश्वविद्यालय में आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अंश प्रजापति और कंचन बने चैंपियन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कुमाऊं विश्वविद्यालय में आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अंश प्रजापति और कंचन बने चैंपियन
कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की ओर से तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न वर्गों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। शनिवार को राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कॉलेज के छात्र अंश प्रजापति ने सबसे तेज दौड़कर 10 किमी की दौड़ पूरी कर प्रथम और विशाल दूसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में कंचन प्रथम, सारिका नेगी द्वितीय रहीं। लंबी कूद पुरुष वर्ग में रुद्रपुर के भुवन सिंह, नानकमत्ता के विनय राणा, महिला वर्ग में कोमल राय, दीक्षा तिवारी क्रमश : पहले, दूसरे स्थान पर रहे। 100 मीटर महिला वर्ग में कनिष्का मनचंदा, कोमल राय, पुरुष वर्ग में ललित मोहन सती, पारस कुमार, 200 मीटर महिला वर्ग में कनिष्का मनचंदा, कोमल, पुरुष वर्ग में ललित मोहन, सुमित क्रमश: पहले, दूसरे स्थान पर रहे। ऊंची कूद पुरुष वर्ग में वंश चौधरी, मोहम्मद इरशाद, महिला वर्ग में जसकिरण, नेहा बिष्ट पहले, दूसरे स्थान पर रहे। 1500 मीटर पुरुष वर्ग में सागर राम, सौरभ रावत, महिला वर्ग में मोनिका काशीपुर, नीतू, ट्रिपल जंप पुरुष वर्ग में आयुष सकलानी, वंश चौधरी, महिला वर्ग में हल्द्वानी की मोनिका, निशा मेहरा भी पहले, द्वितीय स्थान पर रहे। 400 मीटर बाधा दौड़ महिला वर्ग में दीक्षा प्रथम, भावना द्वितीय, जैवलिन थ्रो पुरुष वर्ग में विशाल यादव प्रथम, राजेंद्र रौतेला द्वितीय, महिला वर्ग में निष्ठा आर्य प्रथम, पूजा पांडे दूसरे स्थान पर रहे। डिस्कस थ्रो महिला वर्ग में अनामिका, इशिका, पुरुष वर्ग में सचिन कोश्यारी, आदित्य कापड़ी, शॉटपुट पुरुष वर्ग में विकास कुमार, राहुल सिंह, महिला वर्ग में कामिनी, पूजा गोस्वामी पहले, दूसरे स्थान पर रहे। 800 मीटर पुरुष वर्ग में राहुल पांडे प्रथम, राजेश सिंह द्वितीय, महिला वर्ग में नीतू प्रथम, सोनम द्वितीय रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व भारतीय ओलंपिक संघ महासचिव एवं फेंसिंग एसोसिएशन सचिव राजीव मेहता ने किया। अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. सुमिता श्रीवास्तव ने की। चयनकर्ता साई के पूर्व एथलेटिक्स कोच चंदन सिंह नेगी रहे। वहां पर कुविवि के क्रीड़ाधिकारी डॉ. संतोष कुमार, डॉ. सुदर्शन कुमार, डॉ. नीरज शुक्ला, डॉ. उदय कुमार, डॉ. केके, डॉ. ममता बेलवाल, कोच रमेश खर्कवाल, मोहम्मद रफी, सरफराज चौधरी आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।