उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने हाल ही में व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। बैठक के बाद उनके स्टाफ ने जिस कुर्सी, टेबल और गिलास को उन्होंने छुआ था, उसकी सफाई कर दी। यह सुरक्षा प्रोटोकॉल उनके स्वास्थ्य और DNA से जुड़ी जानकारी को विदेशी एजेंसियों से बचाने के लिए किया जाता है। यह रणनीति उनके पिता किम जोंग इल के समय से ही लागू है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक पुतिन और किम की मीटिंग के बाद बैकिम जोंग उन के स्टाफ ने जिस कुर्सी पर वे बैठे थे, उसके बैकरेस्ट और आर्मरेस्ट को साफ किया, एक साइड टेबल को भी साफ किया गया, और जिस गिलास से उन्होंने पानी पिया था। उसे एक ट्रे पर लेकर हटा दिया गया।
दरअसल, इन सब चीजों के पीछे किम की सुरक्षा से जुड़े हुए कारण हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक विदेशी एजेंसियों से किम जोंग उन की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी, या उनके जैविक नमूने जैसे DNA, बाल, या अन्य शरीर संबंधी अवशेषों को इकट्ठा होने से रोकना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कोई रणनीति नहीं है। बल्कि ये किम के प्रोटोकॉल्स हैं।
पूरी कहानी देखें इस वीडियो में — अंतरराष्ट्रीय राजनीति के सबसे गुप्त रहस्यों में से एक...