{"_id":"6902757b68ac53500b02ae28","slug":"bangladesh-yunus-fears-domestic-and-foreign-plots-to-derail-polls-hasina-calls-for-restoration-of-democracy-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bangladesh: 'देश-विदेश की ताकतें विफल करना चाहती हैं चुनाव', यूनुस बोले; हसीना ने की लोकतंत्र बहाली की मांग","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Bangladesh: 'देश-विदेश की ताकतें विफल करना चाहती हैं चुनाव', यूनुस बोले; हसीना ने की लोकतंत्र बहाली की मांग
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ढाका
Published by: शिवम गर्ग
Updated Thu, 30 Oct 2025 01:46 AM IST
विज्ञापन
सार
बांग्लादेश के अंतरिम सरकार प्रमुख मुहम्मद यूनुस ने चेतावनी दी है कि देश-विदेश की ताकतें आगामी चुनाव विफल करने की कोशिश कर सकती हैं। वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने लोकतंत्र बहाली की मांग की है।
बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना और अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बांग्लादेश में आगामी आम चुनावों को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस ने बुधवार को चेतावनी दी कि देश और विदेश की कई ताकतें चुनाव प्रक्रिया को विफल करने की कोशिश कर सकती हैं। यूनुस ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग को चुनाव से बाहर रखने के फैसले के बाद कुछ शक्तिशाली समूह लोकतंत्र की बहाली की राह में बाधा डाल सकते हैं।
'देश-विदेश की ताकतें विफल करना चाहती हैं चुनाव'
यूनुस के प्रेस सचिव शफीकुल आलम के अनुसार, एक उच्च स्तरीय बैठक में यूनुस ने कहा देश और विदेश की कई शक्तिशाली ताकतें चुनाव को बिगाड़ने की कोशिश करेंगी। अचानक हमलों की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव के दौरान सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर AI-जनित वीडियो और झूठे प्रचार अभियान चलाए जा सकते हैं, जिन पर तुरंत कार्रवाई की जरूरत है। यूनुस ने कहा कि आने वाला चुनाव कठिन और चुनौतीपूर्ण होगा, लेकिन देश को इन बाधाओं को पार करना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- Hurricane: जमैका से टकराया सदी का सबसे खतरनाक तूफान, ला सकता है भारी तबाही; 300 kmph की गति से हवाएं चल रहीं
शेख हसीना ने कहा- घर वापसी तभी चाहूंगी जब वहां पर वैध सरकार हो
बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आखिरकार मीडिया के सामने अपनी 'मन की बात' रखी। दिल्ली में एक अंतरराष्ट्रीय न्यूज एजेंसी को दिए साक्षात्कार में हसीना ने कहा मैं भारत में आजादी से रह रही हूं, मैं बांग्लादेश लौटाना चाहती हूं, लेकिन तभी जब वहां वैधानिक सरकार हो और कानून का राज हो। उन्होंने कहा मैं सतर्क भी हूं, मेरे परिवार का इतिहास मुझे सावधान रखता है। मेरे पिता शेख मुजीब और तीन भाई सेना के तख्तापलट में मारे गए थे।
हसीना का दावा है कि अवामी लीग को बैन करना जनता को खामोश करना है। उगर उनकी पार्टी को चुनाव से रोका गया तो करोड़ों वोटर मतदान का बहिष्कार कर देंगे। अवामी लीग बैन पर हसीना ने कहा, यूनुस सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा और ‘मानवता के खिलाफ अपराध’ के आरोपों का हवाला देकर अवामी लीग पर पार्टी गतिविधि रोक दी। चुनाव आयोग ने मई में उनकी पार्टी का रजिस्ट्रेशन ही निलंबित कर दिया। कहा, आप लाखों समर्थकों को वोट देने का हक नहीं छीन सकते।
प्रताड़ना के हैं आरोप
बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने 2024 के छात्र विरोध प्रदर्शनों पर हिंसक कार्रवाई को लेकर हसीना के खिलाफ ट्रायल पूरा कर लिया है। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक 15 जुलाई से 5 अगस्त 2024 के बीच करीब 1,400 लोगों की मौत हुई।
आपराधिक आरोपों पर हसीना ने कहा- सभी आरोप कंगारू अदालतों ने लगाए....
पूर्व प्रधानमंत्री ने सभी आपराधिक आरोपों से इन्कार करते हुए कहा कि कि वह व्यक्तिगत रूप से हिंसक बल प्रयोग या अन्य अपराधों में शामिल नहीं थीं। हसीना ने कहा, ये कार्यवाही राजनीति से प्रेरित एक दिखावा है। उन्होंने आगे कहा कि आरोप कंगारू अदालतों की ओर से लगाए गए हैं, जिनमें दोषी का फैसला पहले से तय है।
ये भी पढ़ें- US-India: ट्रंप ने पीएम मोदी को बताया शानदार दिखने वाला व्यक्ति-मजबूत आदमी; व्यापार समझौते पर भी दिए संकेत
अवामी लीग पर प्रतिबंध और बीएनपी की बढ़त
यूनुस सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर अवामी लीग की गतिविधियां बंद कर दी हैं और पार्टी के कई नेताओं पर देशद्रोह और मानवाधिकार उल्लंघन के मुकदमे चल रहे हैं। चुनाव आयोग ने पार्टी का पंजीकरण निलंबित कर दिया है, जिससे वह आगामी चुनाव में हिस्सा नहीं ले पाएगी। ऐसे में पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी अब चुनाव में प्रमुख दावेदार मानी जा रही है। ढाका में अवामी लीग समर्थक बीच-बीच में फ्लैश मार्च निकालते रहे हैं, जिन पर पुलिस ने कई बार कार्रवाई की है।