{"_id":"5c00ba52bdec22418b5fe016","slug":"five-killed-and-31-injured-in-road-accidents-in-hong-kong","type":"story","status":"publish","title_hn":"हांगकांग हवाई अड्डे की ओर जा रही बस टैक्सी से टकराई, पांच की मौत, 31 घायल","category":{"title":"China","title_hn":"चीन","slug":"china"}}
हांगकांग हवाई अड्डे की ओर जा रही बस टैक्सी से टकराई, पांच की मौत, 31 घायल
भाषा, हांगकांग
Updated Fri, 30 Nov 2018 09:49 AM IST
विज्ञापन
- फोटो : AFP
विज्ञापन
हांगकांग हवाई अड्डे की ओर जा रही एक बस की टक्कर एक टैक्सी से शुक्रवार को हो गई। इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और 31 घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह दुर्घटना सिंग यी द्वीप पर हुई। स्थानीय मीडिया ने इस दुर्घटना की तस्वीरें जारी की हैं जिसमें टैक्सी का पिछला हिस्सा बिल्कुल क्षतिग्रस्त नजर आ रहा है। वहीं कोच का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त है।
Trending Videos
पुलिस ने बताया कि एक पुरुष और दो महिलाओं की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि दो अन्य की मौत अस्पताल में हुई। स्थानीय मीडिया ने बस को ‘पर्यटक बस’ बताया लेकिन ऐसी खबर है कि इसमें हवाई अड्डे में काम करने वाले लोग सवार थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
टेलीविजन फुटेज में घायलों को अस्पताल ले जाने से पहले सड़क पर उनका उपचार करते दिखाया जा रहा है। उन्हें चार अस्पतालों में भेजा गया है। वहीं, साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की खबर के मुताबिक कई घायलों की हालत गंभीर है। बस में सवार एक यात्री ने बताया कि बस तेजी से जा रही थी और उसने सड़क पर खड़ी एक टैक्सी में टक्कर मार दी।