सब्सक्राइब करें

Queen Elizabeth II Five Wittiest Moments : पांच किस्से.. जब महारानी एलिजाबेथ ने चतुराई से सबको बना लिया कायल

एएनआई, लंदन Published by: Jeet Kumar Updated Sat, 10 Sep 2022 01:55 AM IST
विज्ञापन
five moments that prove Queen Elizabeth II was the wittiest
queen elizabeth - फोटो : सोशल मीडिया

ब्रिटेन पर सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार को 96 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। महारानी ने 70 साल तक ब्रिटेन पर राज किया इस दौरान दुनिया में न जाने कितने परिवर्तन उन्होंने देखे होंगे। अक्सर कहा जाता है कि शाही लोग अकड़ू और घमंडी किस्म के होते हैं लेकिन महारानी एलिजाबेथ की सादगी, चातुर्य (चतुराई) और मजाकिया अंदाज ने ऐसी बातों को कई मौकों पर गलत साबित किया है। बल्कि उन्होंने अपने इन गुणों से यह साबित किया कि वह शाही परिवार से होने के बावजूद आम लोगों के लिए कितनी सरल, सहज और मिलनसार स्वभाव की थीं। आइए जानते हैं महारानी की इसी सादगी और चातुर्य से भरे कुछ मजेदार पलों के बारे में...

Trending Videos
five moments that prove Queen Elizabeth II was the wittiest
महारानी एलिजाबेथ II - फोटो : ANI

1- महारानी ने सऊदी सम्राट को तेज कार चलाकर कर दिया था हैरान

एक वक्त था जब सऊदी अरब में महिलाओं को कार चलाने की अनुमति नहीं थी। उस दौरान वर्ष 2003 में सऊदी अरब के सुल्तान ब्रिटेन के दौरे पर आए। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस अब्दुल्ला ने स्कॉटलैंड में महारानी एलिबेथ II से मुलाकात की थी। तब महारानी ने क्राउन प्रिंस से कहा- आइए मैं आपको अपना पैलेस दिखाती हूं। दोनों ही कार में घूमने निकल पड़े। अब यहां गौर करने वाली बात ये थी कि तमाम नौकर-चाकर होने के बावजूद इस मौके पर महारानी ने खुद ही कार चलाने का फैसला किया। दरअसल, वह अपने चातुर्य से सुल्तान को एक बात समझाने की कोशिश कर रही थीं कि महिलाएं भी कार चला सकती हैं। महारानी ने अपनी लैंड रोवर कार चलाई और उसमें क्राउन प्रिंस को बैठाकर इधर-उधर खूब घुमाया। बताया जाता है कि इससे पहले तक क्राउन प्रिंस कभी भी किसी महिला चालक के साथ कार में नहीं बैठे थे। जब वह महारानी की कार से उतरे तो उनके चेहरे पर काफी खुशी, भय और आश्चर्य जैसे मिश्रित भाव थे। मानो वह समझ गए हों कि महिलाएं भी पुरुषों की तरह ही कार चला सकती हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
five moments that prove Queen Elizabeth II was the wittiest
महारानी एलिजाबेथ II - फोटो : ANI

2- जब दो महिला हॉकी खिलाड़ियों के साथ ली सेल्फी

दुनिया भर के लोग महारानी और शाही परिवार का बहुत सम्मान करते हैं। स्वाभाविक रूप से, लोग सोचते हैं कि शाही परिवार के सदस्य घमंडी होते हैं और आम लोगों के साथ वास्तव में ज्यादा बातचीत नहीं करते हैं। लेकिन महारानी का स्वभाव एकदम अलग था। दरअसल, बात 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों की है जब खेलों की शुरुआत हो रही थी तो महारानी एलिजाबेथ द्वितीय भी वहां मुख्य अतिथि के रूप में आईं थी। जब वह मैदान से निकल रही थीं तो दो हॉकी खिलाड़ी उनके साथ सेल्फी लेना चाहती थीं। वह उनके चलते-चलते सेल्फी लेने की कोशिश कर रही थीं, ऐसा देखकर महारानी तुरंत रुक गई और अपनी मुस्कुराते हुए अपनी सेल्फी खिंचवाई। जो बाद में काफी वायरल हुई थी।

five moments that prove Queen Elizabeth II was the wittiest
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय - फोटो : सोशल मीडिया

3- कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की बात का जवाब मजाक में दिया 

रानी अक्सर अपने मेहमानों से हल्का-फुल्का मजाक किया करती थीं। 2015 में महारानी ने कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो से माल्टा में रात्रिभोज के लिए मुलाकात की। महारानी के साथ अपनी बातचीत के दौरान ट्रूडो ने महारानी से कहा कि वह कनाडा के 12वें प्रधानमंत्री हैं जो उनके शासनकाल के दौरान सेवा कर रहे हैं। 

इसके बाद रानी की बारी थी, रानी ने प्रधानमंत्री ट्रूडो को टोस्ट देते हुए कहा कि धन्यवाद, कनाडा के प्रधानमंत्री, मुझे इतना बूढ़ा महसूस कराने के लिए... इसके बाद सब लोग खूब जोर से हंसने लगे। 

विज्ञापन
five moments that prove Queen Elizabeth II was the wittiest
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय - फोटो : सोशल मीडिया

4. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के साथ किया था मजाक

महारानी के साथ खाने पर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश की एक बार जुबान फिसल गई थी। उन्होंने कहा था कि रानी ने पहले 1776 में अमेरिका की द्विशताब्दी मनाई थी। उन्हें 1976 कहना था लेकिन उनकी जबान फिसल गई उन्होंने 1776 कह दिया। इसके बाद रानी ने उनके फिसली जुबान पर मजाक करते हुए कहा कि "मैंने सोचा कि क्या मुझे इस टोस्ट को यह कहकर शुरू करना चाहिए, 'जब मैं यहां 1776 में था...।"

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed