{"_id":"58a8da944f1c1b0d4cd8450f","slug":"trump-sons-open-dubai-golf-course","type":"story","status":"publish","title_hn":"दुबई में गोल्फ क्लब खोलेंगे ट्रंप के बेटे एरिक और डोनाल्ड जूनियर ","category":{"title":"Gulf Countries","title_hn":"खाड़ी देश","slug":"gulf-countries"}}
दुबई में गोल्फ क्लब खोलेंगे ट्रंप के बेटे एरिक और डोनाल्ड जूनियर
एजेंसी/ दुबई
Updated Sun, 19 Feb 2017 07:22 AM IST
विज्ञापन
फाइल फोटो
विज्ञापन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दोनों बेटे एरिक और डोनाल्ड जूनियर इस समय संयुक्त अरब अमीरात में हैं और यहां उनका ट्रंप इंटरनेशनल गोल्फ क्लब खोलने का कार्यक्रम है। इसके लिए उन्हें उद्घाटन समारोह में आने के लिए आमंत्रित किया गया है।
Trending Videos
इरिक और डोनाल्ड जूनियर ने अरबपति हुसैन साजवानी के व्यापारिक भागीदारों साथ शनिवार दोपहर को लंच में हिस्सा लिया। साजवानी डीएएमएसी प्रोपर्टीज चलाते हैं, जिसका गोल्फ कोर्स में ट्रंप के साथ साझेदारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रंप के बेटों और साजवानी के व्यापारिक भागीदारों के साथ लंच की तस्वीर रियल स्टेट के एक ब्रोकर द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किया गया है। ट्रंप के दोनों बेटे इस समय ट्रंप संगठन चलाते हैं।