{"_id":"68216bdaa97483ba0a05019e","slug":"pakistan-government-another-blunder-share-game-footage-as-real-military-action-slam-by-world-media-2025-05-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pakistan: बड़बोली पाकिस्तानी सरकार की एक और करतूत, गेम का वीडियो शेयर कर किया सेना का गुणगान, खूब हुई किरकिरी","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Pakistan: बड़बोली पाकिस्तानी सरकार की एक और करतूत, गेम का वीडियो शेयर कर किया सेना का गुणगान, खूब हुई किरकिरी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद
Published by: नितिन गौतम
Updated Mon, 12 May 2025 09:17 AM IST
विज्ञापन
सार
सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट होने के कुछ देर बाद ही यूजर्स ने वीडियो की सत्यता पर सवाल उठाने शुरू कर दिए और पाकिस्तान की सरकार को घेर लिया। यूजर्स ने पाकिस्तानी सरकार को आईना दिखाते हुए बता दिया कि वीडियो में गेम के फुटेज इस्तेमाल किए गए हैं।

साझा किए गए वीडियो का फुटेज
- फोटो : एक्स/@pakistangovernment

विस्तार
पाकिस्तान की सरकार की एक और करतूत उजागर हुई है। पाकिस्तान की सरकार झूठे प्रोपेगैंडा और फर्जी बयानबाजी से अपने देश की जनता को अच्छा बेवकूफ बना लेती है, लेकिन दुनिया के सामने उसकी यह करतूत उजागर हो गई। दरअसल पाकिस्तान की सरकार ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो को पाकिस्तान ने भारत के साथ संघर्ष के दौरान लड़ाई का असली वीडियो बताकर अपनी सेना की बहादुरी बताकर वाहवाही लूटने की कोशिश की, लेकिन कहते हैं न कि नकल के लिए भी अक्ल चाहिए, वहीं पाकिस्तान गलती कर गया और वीडियो में एक वीडियो गेम के फुटेज इस्तेमाल कर बैठा। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट हुई, वैसे ही लोगों ने पाकिस्तान का मजाक बनाना शुरू कर दिया।
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने पाकिस्तान को सुनाई खरी-खरी
दुनियाभर में सुरक्षा संबंधी घटनाक्रम पर नजर रखने वाले ब्रिटेन के एक पोर्टल यूके डिफेंस जर्नल ने इसे लेकर पाकिस्तान सरकार की खूब आलोचना की। उन्होंने लिखा कि पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से जो वीडियो साझा किया गया, उसमें वीडियो गेम ARMA 3 के फुटेज इस्तेमाल किए गए। यह वीडियो पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री अताउल्ला तरार ने साझा किया और पाकिस्तानी सशस्त्र बलों का गुणगान किया। हालांकि सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट होने के कुछ देर बाद ही यूजर्स ने वीडियो की सत्यता पर सवाल उठाने शुरू कर दिए और पाकिस्तान की सरकार को घेर लिया। यूजर्स ने पाकिस्तानी सरकार को आईना दिखाते हुए बता दिया कि वीडियो में गेम के फुटेज इस्तेमाल किए गए हैं।
ये भी पढ़ें- Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर' से क्या हासिल हुआ? सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, दुनिया को भी दिय स्पष्ट संदेश
पहलगाम आतंकी हमले के बाद शुरू हुई लड़ाई
बीती 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष 25 भारतीय और एक नेपाली पर्यटकों को निशाना बनाया गया। इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया। इस हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सिंधु जल समझौता तोड़ने के साथ ही कई अन्य सख्त कदम उठाए। वहीं बीती 6-7 मई की मध्यरात्रि भारत ने पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला कर कई आतंकियों को ढेर कर दिया। इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष की शुरुआत हो गई। फिलहाल दोनों देशों में युद्धविराम हो गया है। इस लड़ाई में पाकिस्तान को काफी नुकसान उठाना पड़ा, लेकिन पाकिस्तान की बड़बोली सरकार और सेना झूठे दावों से अपने देश की जनता की नजरों में हीरो बनने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि पाकिस्तानी सरकार द्वारा साझा किए वीडियो से ही उसकी पोल खुल गई।
विज्ञापन
Trending Videos
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने पाकिस्तान को सुनाई खरी-खरी
दुनियाभर में सुरक्षा संबंधी घटनाक्रम पर नजर रखने वाले ब्रिटेन के एक पोर्टल यूके डिफेंस जर्नल ने इसे लेकर पाकिस्तान सरकार की खूब आलोचना की। उन्होंने लिखा कि पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से जो वीडियो साझा किया गया, उसमें वीडियो गेम ARMA 3 के फुटेज इस्तेमाल किए गए। यह वीडियो पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री अताउल्ला तरार ने साझा किया और पाकिस्तानी सशस्त्र बलों का गुणगान किया। हालांकि सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट होने के कुछ देर बाद ही यूजर्स ने वीडियो की सत्यता पर सवाल उठाने शुरू कर दिए और पाकिस्तान की सरकार को घेर लिया। यूजर्स ने पाकिस्तानी सरकार को आईना दिखाते हुए बता दिया कि वीडियो में गेम के फुटेज इस्तेमाल किए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर' से क्या हासिल हुआ? सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, दुनिया को भी दिय स्पष्ट संदेश
पहलगाम आतंकी हमले के बाद शुरू हुई लड़ाई
बीती 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष 25 भारतीय और एक नेपाली पर्यटकों को निशाना बनाया गया। इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया। इस हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सिंधु जल समझौता तोड़ने के साथ ही कई अन्य सख्त कदम उठाए। वहीं बीती 6-7 मई की मध्यरात्रि भारत ने पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला कर कई आतंकियों को ढेर कर दिया। इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष की शुरुआत हो गई। फिलहाल दोनों देशों में युद्धविराम हो गया है। इस लड़ाई में पाकिस्तान को काफी नुकसान उठाना पड़ा, लेकिन पाकिस्तान की बड़बोली सरकार और सेना झूठे दावों से अपने देश की जनता की नजरों में हीरो बनने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि पाकिस्तानी सरकार द्वारा साझा किए वीडियो से ही उसकी पोल खुल गई।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन