पाक में विश्वविद्यालय पर आतंकी हमला, 21 मरे
पाकिस्तान में आतंकी हमले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। बुधवार सुबह बाचा खान विश्वविद्यालय में हुए आतंकवादी हमले में 21 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 60-70 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है।
मरने वाले और घायल हुए लोगों की संख्या में आगे बढ़ोतरी हो सकती है। सरकार की तरफ से अभी कोई आंकड़ा जारी नहीं किया गया है। एक हफ्ते के अंदर पाकिस्तान में हुआ यह तीसरा आतंकी हमला है।
मंगलवार को हुए एक आत्मघाती हमले में 10 लोगों की मौत हो गई थी। 2014 में पेशावर के आर्मी स्कूल पर आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें 100 से अधिक बच्चे मारे गए थे।
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, बाचा खाना विश्वविद्यालय परिसर में तीन हजार से अधिक छात्र मौजूद हैं। एक प्रत्यक्षदर्शी प्रोफेसर का कहना है कि अंदर पांच धमाकों की आवाज सुनाई दी है। माना जा रहा है कि हमले में कई छात्र और अध्यापक मारे गए हैं। हमला स्थानीय समयानुसार 9.30 बजे हुआ है।
बाचा खान यूनिवर्सिटी में हुए आतंकवादी हमले में मरने वालों की संख्या 21 पहुंच गई है। वहां के क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी सईद वजीर ने बताया कि मरने वालों में चार आतंकवादी भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अब ऑपरेशन खत्म हो गया है और यूनिवर्सिटी कैंपस को खाली कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मारे गए लोगों में अधिकतर ब्यॉएज हॉस्टल के छात्र हैं। चारसद्दा जिला मुख्यालय अस्पाताल के चिकित्सा अधिकारी ने 18 लोगों के मरने की पुष्टि की है।
पाकिस्तान तहरीक-ई-इंसाफ पार्टी के प्रवक्ता शौकत युसुफजई ने बताया कि इस हमले में 50-60 लोग घायल हो चुके हैं।
एक छात्र ने डॉन न्यूज को बताया कि आतंकवादियों के पास एके-47 थी। सभी के सभी आतंकी युवा दिखाई दिए थे। वे सभी आर्मी वाली जैकेट पहने हुए थे। जब उन लोगों ने हमला किया तो हम लोग हॉस्टल में सो रहे थे। हम क्लॉस में नहीं थे। अभी यूनिवर्सिटी में कोई क्लास नहीं चल रही है। पर हॉस्टल में करीब 200-300 छात्र रह रहे हैं।
पाकिस्तान में बाचाखाना यूनिवर्सिटी में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान ने ली है।
पाकिस्तान सेना के अधिकारी असीम बाजवा ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि सेना के स्नाइपर्स ने दो और आतंकियों को मार गिराया है। अब कुल मारे गए आतंकियों की संख्या चार हो गई है। उन्होंने बताया कि छत और बिल्डिंग पर सेना ने अपना कब्जा कर लिया है। अभी भी सेना का ऑपरेशन जारी है। उन्होंने बताया कि आतंकियों ने यूनिवर्सिटी के दो ब्लॉकों पर अपना कब्जा कर लिया था।
अजीम बाजवा ने बताया कि यूनिवर्सिटी में सभी ब्लॉकों को एक-एक करके खाली करवाया जा रहा है। अब यूनिवर्सिटी में कोई फायरिंग नहीं हो रही है और फायरिंग की कोई आवाज नहीं सुनाई पड़ रही है।
Update-Charsada University Attk: Army troops reached from Psr,cordoned area with terrorists inside.Ops begins,Air surveillance being done-1
— AsimBajwa (@AsimBajwaISPR) January 20, 2016
Charsada Update:Terrorists contained in two blocks within University.Troops,commandos participate.Ops continues-2
— AsimBajwa (@AsimBajwaISPR) January 20, 2016
Update Charsadda:Two more terrorists who were firing from inside the Block cordoned by Army troops,shot&killed.Op continues
— AsimBajwa (@AsimBajwaISPR) January 20, 2016
Update:Snipers killed 2 more terrorists on roof top,total Terrorist killed so far 4.All buildings&roof top taken over by Army.op continues-3
— AsimBajwa (@AsimBajwaISPR) January 20, 2016
Charsadda Update:clearance of university block by block continues by Army troops.No firing being heard
— AsimBajwa (@AsimBajwaISPR) January 20, 2016
आतंकियों ने 60 से 70 छात्रों को मार डाला
पाकिस्तान सेना ने विश्वविद्यालय परिसर में पहुंच चुकी है। सेना के हेलीकॉप्टर भी इलाके में मंडरा रहा हैं। आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है। चरसाडा के सभी अस्पतालों में आपातकालीन इंतजाम करने का आदेश दिया गया है।
डॉन के मुताबिक, आतंकियों ने 60 से 70 छात्रों को मार डाला है। एक छात्र ने बताया कि आतंकियों ने छात्रों के माथे पर बंदूके रखकर गोली मारी है। आतंकियों की संख्या कितनी है, ये स्पष्ट नहीं है। बताया जा रहा है कि आतंकी विश्वविद्यालय परिसर की दीवार फांद कर अंदर घुसे हैं।
आतंकियों ने केमिस्ट्री के एक प्रोफेसर को मार डाला है। डॉन ने स्थानीय पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि दो आतंकी मार दिए गए हैं।
आतंकी 50 मिनट तक गोलीबारी करते रहे
ताजा हमले ने 13 महीने पुराने पेशावर आर्मी स्कूल की खौफनाक यादें ताजा कर दी है। बाचा खान विश्वविद्यालय में बुधवार को मुशायरे का आयोजन किया गया था। जिस वक्त आतंकियों ने हमला किया, उस वक्त मुशायरा हो रहा था।
परिसर में अंदर तीन हजार छात्र और विश्वविद्यालय के स्टाफ और 600 मेहमान मौजूद थे।
बाचा खान विश्वविद्यालय को खान अब्दुल गफ्फार खान के नाम पर बनाया गया है, जिन्हें हिंदुस्तान में सीमांत गांधी नाम से जाना जाता है। मीडिया रिपोर्टों में बताया जा रहा है कि आतंकी 50 मिनट तक गोलीबारी करते रहे, पुलिस ने जवाबी कार्रवाही देर से शुरु की।
कम से कम 15 छात्रों की लाशें देखी गईं
पाकिस्तानी एनजीओ ईधी फाउंडेशन के वालेंटियर ने बताया कि उसने कम से कम 15 छात्रों की लाशें देखी हैं। पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों के हवाले से बताया जा रहा है कि चार आतंकी मारे जा चुके हैं। तीन से चार सुरक्षाकर्मी भी मारे गए हैं।
परिसर में फंसे छात्रों के परिजनों विश्वविद्यालय परिसर के बाहर जमा हो गए हैं। 50 छात्रों का परिसर से सुरक्षित निकाल लिया गया है। विश्वविद्यालय परिसर में 20 एम्बुलेंस भी भेजी गई हैं।