सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Pakistan ›   mastermind of peshawar attack was died

पेशावरः मारा गया 150 लोगों का कातिल

Updated Mon, 23 Mar 2015 09:11 PM IST
विज्ञापन
mastermind of peshawar attack was died
विज्ञापन

पेशावर आर्मी स्कूल हमले का मास्टरमाइंड व आतंकी संगठन तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान का प्रमुख मुल्ला फजलुल्ला के मारे जाने की खबरें हैं। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के अशांत खैबर इलाके में लगातार किए जा रहे हवाई हमलों में फजलुल्ला ढेर हो गया।

Trending Videos


हालांकि तालिबान के प्रवक्ता मोहम्मद खुरासानी अपने मुखिया के मारे जाने की खबरों को आधारहीन बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया है। सूत्रों ने बताया कि 2013 में अपने पूर्ववर्ती हाकिमउल्ला महसूद के मारे जाने के बाद आतंकी संगठन की कमान संभालने वाला 40 साल का फजलुल्ला सेना के ताबड़तोड़ हवाई हमलों में गंभीर रूप से जख्मी हो गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन


वहीं पाक सेना ने कहा है कि खैबर में कम से कम 80 आतंकी मारे गए, जबकि सौ से ज्यादा आतंकी जख्मी हो गए। सुरक्षा बलों के सूत्रों का भी कहना है कि संभवत: फजलुल्ला उस लड़ाई में मारा गया, जिसमें सेना के सात जवानों को भी अपनी जान गंवानी पड़ी थी।

खैबर में पाक सेना कर रही ताबड़तोड़ हवाई हमले

mastermind of peshawar attack was died

खैबर पख्तूनख्वा के गवर्नर मेहताब खान अब्बासी का कहना है कि फजलुल्ला की मौत के बारे में पुष्टि आने वाले दिनों में ही हो पाएगी। फजलुल्ला 2009 से ही मौत का चकमा दे रहा है, जब वह स्वात में सुरक्षा बलों को धता बताते हुए अफगानिस्तान भाग गया था।

रेडियो मुल्ला के नाम से जाना जाने वाला फजलुल्ला की मौत के बारे में पहले भी खबरें आती रही हैं, मगर वे सभी बाद में झूठी निकलीं।

पिछले साल 16 दिसंबर को पेशावर के आर्मी स्कूल पर हमला करने वाले हमलावरों के संपर्क में था, जिसमें सौ से ज्यादा बच्चे मारे गए थे। पाक ने इस हमले के बाद से आतंकियों को मारने का जबरदस्त अभियान चला रखा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news, Crime all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed