सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Pakistan ›   Now Pakistani women will do business through Facebook, Facebook team will train

पाकिस्तानी महिलाएं भी फेसबुक से करेंगी बिजनेस

BBC Updated Mon, 17 Jul 2017 02:38 PM IST
विज्ञापन
 Now Pakistani women will do business through Facebook, Facebook team will train
Pakistan - फोटो : BBC
विज्ञापन

फेसबुक को ज्यादातर लोग सिर्फ आपसी संपर्क और संवाद का माध्यम ही समझते हैं लेकिन कुछ लोगों के लिए यह आय का साधन भी बन रहा है। दुनिया भर में फेसबुक के माध्यम से लोग व्यापार कर लाखों रुपये कमा रहे हैं। अब इनमें पाकिस्तानी महिलाएं भी शामिल होने जा रही हैं। उन्हें इस व्यवसाय के गुर कोई और नहीं बल्कि खुद फेसबुक की टीम सिखाने आ रही है।

Trending Videos


लाहौर की रहने वाली तहमीना चौधरी मसाले का छोटा सा कारोबार करती है, जिसे उन्होंने मामूली से निवेश के साथ साल 2011 में शुरू किया था। मिर्च-मसालों को सुखाकर उनसे मसाला बनाने का काम तो तहमीना बखूबी कर लेती हैं लेकिन अपने उत्पाद को ऑनलाइन बाजार में कैसे बेचें, यह उनके लिए एक बड़ी मुश्किल है। बीबीसी से बात करते हुए तहमीना चौधरी ने बताया कि फेसबुक पर उनकी कंपनी का पेज तो है लेकिन उस पर अपने बिजनेस को कैसे प्रमोट करें, इसकी जानकारी उन्हें नही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


वो कहती हैं, "फेसबुक पेज तो है लेकिन तकनीकी कौशल नहीं होने की वजह से अपने उत्पादों को बेहतर तरीके से प्रमोट करने का तरीका नहीं पता। जिन लोगों को हम टारगेट करना चाहते हैं, उन लोगों तक अपना संदेश कैसे पहुंचाएंगे, यह भी जानने की जरूरत है।" तहमीना का दावा है कि उनके जरिए बनाया गया हरी मिर्च पाउडर पाकिस्तान में हर जगह उपलब्ध है, लेकिन उसकी विशेषताओं के बारे में लोगों को बताना जरूरी है, नहीं तो उसकी खूबियों के बारे में लोग नहीं जान नहीं पाएंगे।

 Now Pakistani women will do business through Facebook, Facebook team will train
Pakistan - फोटो : BBC

वो कहती हैं, "आजकल प्रिंट मीडिया के विज्ञापन लोग इतना पढ़ते नहीं हैं और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर विज्ञापन देने की हमारी हैसियत नहीं। ऐसे में सोशल मीडिया ही वह एकमात्र जरिया रह जाता है जिसे हम उपयोग कर सकते हैं, बशर्ते कि हमें उसका तरीका मालूम हो।" विज्ञापन के नए तौर-तरीकों की कम जानकारी और सोशल मीडिया के सीमित उपयोग की वजह से पाकिस्तान में तहमीना जैसी कई व्यवसायी महिलाएं अपने उत्पादों का प्रचार-प्रसार सही तरीके से नहीं कर पाती है। इस मुश्किल को दूर करने के लिए ही फेसबुक की एक टीम ने पाकिस्तान आने का फ़ैसला किया है।

पाकिस्तान में फेसबुक की टीम को उन व्यवसायी महिलाओं तक पहुँचाने का जिम्मा मारिया उमर ने लिया है। मारिया वुमन डिजिटल लीग नाम के एक पाकिस्तानी फर्म की संस्थापक हैं। उनके मुताबिक फेसबुक की टीम अगस्त के अंत में पाकिस्तान आएगी और छोटे व्यवसाय करने वाली महिलाओं को प्रशिक्षण देगी ताकि वे अपने उत्पादों की बिक्री के लिए इंटरनेट का बेहतर उपयोग कर सकें। इस मुहिम के बारे में मारिया उमर ने बीबीसी को बताया कि यह फेसबुक का एक बिजनेस प्रोग्राम है जो हाल ही में शुरू किया गया है। उनके अनुसार पाकिस्तानी महिलाएं व्यापार के क्षेत्र में अपनी योग्यता मनवा चुकी हैं, चाहे वे घरों से किए जाने वाला कपड़ों का व्यापार हो या केक बनाने का ऑनलाइन व्यापार।

मारिया का मानना है कि पाकिस्तानी महिलाओं में व्यापार करने की भरपूर काबिलियत है, जरूरत है तो सही प्रशिक्षण देने की। फेसबुक 'शी बिजनेस' कार्यक्रम के तहत इस कोर्स में तीन स्तर के प्रशिक्षण होंगे। पहले चरण में उन महिलाओं को ट्रेन किया जाएगा जिन्हें फेसबुक की अधिक जानकारी नहीं है, फिर उन महिलाओं को जो पहले से ही व्यापार के लिए फेसबुक का उपयोग कर रही हैं और अंत में फेसबुक अच्छी तरह से जानने वाली व्यावसायी महिलाओं को प्रशिक्षित करेगा। मारिया कहती हैं, " इस प्रशिक्षण के माध्यम से हम व्यवसायी महिलाओं को उत्पाद बेचना सिखाएंगे। दूसरी ओर उन्हें यह भी समझाएंगे कि आजकल लोगों की क्या जरूरत है और उन्हें कैसे उत्पाद लाने चाहिए ताकि लोगों की जरूरतें पूरी हो सकें।" यह अपनी तरह का पहला प्रशिक्षण है जिसके लिए फेसबुक की टीम पाकिस्तान आ रही है और पहले चरण की वर्कशॉप कराची, लाहौर और पेशावर में आयोजित की जाएंगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news, Crime all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed