सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Pakistan ›   teachers have to have gun in schools in pakistan.

यहां कलम के साथ जेब में रिवाल्वर भी रखते हैं टीचर

Updated Wed, 28 Jan 2015 12:46 PM IST
विज्ञापन
teachers have to have gun in schools in pakistan.
विज्ञापन

पेशावर हमले के बाद अब पाकिस्तान में शिक्षा बंदूक के साए में है। कई स्कूली शिक्षक अब अपनी जेब में कलम के साथ साथ रिवाल्वर भी रखने लगे हैं। कुछ स्पोर्ट्स टीचरों को बच्चों को खेल कूद सिखाने के साथ साथ स्कूल की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी दी गई है।

Trending Videos


पेशावर के आर्मी स्कूल पर हुए चरमपंथी हमले के बाद वहां की जिंदगी मानो बदल सी गई है। उस स्कूल के शिक्षक मुहम्मद इकबाल 9 एमएम बोर की बेरेटा पिस्तौल दिखाते हुए कहते हैं, "'यह मेरी निजी बंदूक है, अब इसे लेकर स्कूल आने लगा हूं।"
विज्ञापन
विज्ञापन


स्कूल ने बड़े पैमाने पर हथियार खरीदे हैं और स्पोर्टस टीचरों को सुरक्षा अधिकारी का अतिरिक्त काम दे दिया है। स्कूल का मानना है कि सभी जगह सभी बच्चों को सुरक्षा देना पुलिस के वश की बात नहीं है। लिहाजा, खुद इंतजाम करना बेहतर है।

यह हाल सिर्फ पेशावर नहीं, पाकिस्तान के दूसरे इलाकों के स्कूलों का भी है। पर कई स्कूलों के शिक्षकों और स्टाफ के दूसरे लोगों ने इससे मना भी कर दिया है, उनका कहना है कि वे पढ़ाने आए हैं, सुरक्षा दस्ता का हिस्सा बनने नहीं।

'पश्तून परंपरा का हिस्सा है हथियार'

teachers have to have gun in schools in pakistan.

पाकिस्तान के टीचर यह भी कहते हैं कि चरमपंथी हमले की सूरत में मोर्चा संभालने लिए वे नहीं बने हैं।

बड़े पैमाने पर विरोध के बाद प्रांतीय सरकार ने अपने रुख को थोड़ा नरम बनाया। अब सरकार कह रही है कि शिक्षक चाहें तो अपने लाइसेंसी हथियार लेकर स्कूल आ सकते हैं, वरना कोई जबरदस्ती नहीं है।

प्रशासन का कहना है कि पश्तून के कबायलियों में हथियार रखना और कहीं जाने पर उन्हें लेकर चलना तो उनकी परंपरा का हिस्सा है। वे बंदूक वगैरह लेकर तो वैसे भी चलते हैं। सरकार तो बस इस पूरे मामले को औपचारिक बना रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news, Crime all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed