{"_id":"dd62f293a5ca94744888044c4697600b","slug":"terrorist-attack-in-pakistan-on-a-school-hindi-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"पाकः आतंकियों ने लड़कियों के स्कूल को उड़ाया ","category":{"title":"Pakistan","title_hn":"पाकिस्तान","slug":"pakistan"}}
पाकः आतंकियों ने लड़कियों के स्कूल को उड़ाया
एजेंसी/पेशावर
Updated Sun, 08 Feb 2015 10:49 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अफगानिस्तान सीमा से सटे पाकिस्तान के अशांत कबाइली बेजूत इलाके में रविवार को आतंकियों ने सरकार द्वारा संचालित लड़कियों के स्कूल को उड़ा दिया। इसमें स्कूल की तीन कक्षाएं ढह गई। हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
Trending Videos
स्कूल में हमले के मद्देनजर पेशावर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इससे पहले 16 दिसंबर को तालिबान आतंकियों ने खैबर पख्तुनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर में सेना द्वारा संचालित स्कूल में हमला कर 150 लोगों की बीभत्स हत्या कर दी थी। इसमें मरने वालों में ज्यादातर स्कूली बच्चे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा खैबर के तीरा घाटी में एक अन्य आतंकी हमले में शांति समिति के तीन सदस्य मारे गए, जबकि पांच अन्य घायल हो गए हैं। आतंकियों ने अमन लश्कर परिसर में आईईडी से धमाका किया। वहीं, पेशावर में बम निरोधक दस्ते ने रविवार को छह बमों को निष्क्रिय कर एक और आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया।
साथ ही साजिश में शामिल लोगों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने 35 अवैध अफगान अप्रवासियों समेत 59 संदिग्धों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।