सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Rest of World ›   New disclosures in Nepal plane crash, 51 people killed due to tensed crying pilot

नेपाल विमान दुर्घटना में नया खुलासा, तनावग्रस्त रोते हुए पायलट के कारण गई 51 लोगों की जान

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Updated Mon, 27 Aug 2018 06:35 PM IST
विज्ञापन
New disclosures in Nepal plane crash, 51 people killed due to tensed crying pilot
plane crash at Tribhuvan International Airport in Kathmandu
विज्ञापन
नेपाल की राजधानी काठमांडू में 12 मार्च को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भीषण विमान दुर्घटना मामले की गुत्थी सुलझ गई है। जानकारी के मुताबिक, पायलट मानसिक और भावनात्मक तौर पर परेशान था। इस हादसे में 51 लोग मारे गए थे। नेपाल के जांचकर्ताओं ने यह जानकारी दी। 
Trending Videos


नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट से सटे एक फुटबॉल ग्राउंड में यह विमान गिरा था। गिरते ही इसमें आग लग गई और 51 लोगों की मौत हो गई थी। विमान में 67 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। इस विमान ने ढाका से उड़ान भरी थी। काठमांडू पोस्ट ने जांचकर्ताओं के हवाले से बताया है कि एक घंटे के उड़ान के दौरान कैप्टन आबिद का व्यवहार संतुलित नहीं था। 
विज्ञापन
विज्ञापन


कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर में दर्ज बातचीत के विश्लेषण से पता चला है कि वह मानसिक अवसाद में था। नींद पूरी नहीं होने के कारण वह थका और सुस्त भी था। गौरतलब है कि 12 मार्च को बांग्लादेश के ढाका से उड़ान भरने वाली फ्लाइट काठमांडू एयरपोर्ट पर दुर्घटना का शिकार हो गई थी। 

नेपाल के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इस घातक विमान दुर्घटना की लीक हुई जांच रिपोर्ट के मसौदे के मुताबिक, विमान का कप्तान अपने कौशलों पर सवाल उठाए जाने के बाद उड़ान के दौरान भावनात्मक रूप से टूट गया था। 

अंतिम जांच रिपोर्ट के मसौदा से यह निष्कर्ष निकलता है कि अमेरिकी बांग्ला एयरलाइन्स के कप्तान अपनी एक सहयोगी द्वारा "एक अच्छे प्रशिक्षक के रूप में उनकी प्रतिष्ठा पर सवाल उठाए जाने के बाद" वे "तनाव में थे और भावनात्मक रूप से परेशान" थे। 

"इस अविश्वास और तनाव की वजह से वे लगातार कॉकपिट में धूम्रपान कर रहे थे और उड़ान के दौरान कई बार भावनात्मक रूप से टूटने का सामना किया।"  रिपोर्ट के मुताबिक कप्तान आबिद सुल्तान उड़ान के दौरान कई बार रोए और छींके। 

सुल्तान बांग्लादेश वायुसेना के पायलट रह चुके थे। ढाका से काठमांडू तक की छोटी उड़ान के दौरान सुल्तान, जो कि एयरलाइन के लिए प्रशिक्षक भी थे, लगातार बात कर रहे थे और उन्होंने अपनी सहयोगी कनिष्ठ सह-पायलट पर अपनी क्षमता और दक्षता की प्रभाव डालने की कोशिश की। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed