{"_id":"57dbdcc84f1c1b0d47d48607","slug":"the-explosion-killed-16-in-pakistan-s-peshawar","type":"story","status":"publish","title_hn":"पाकिस्तान के पेशावर में आत्मघाती हमला, 16 की मौत ","category":{"title":"Rest of World","title_hn":"अन्य देश","slug":"rest-of-world"}}
पाकिस्तान के पेशावर में आत्मघाती हमला, 16 की मौत
टीम डिजिटल/ अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Fri, 16 Sep 2016 05:54 PM IST
विज्ञापन
फाइल फोटो
विज्ञापन
पाकिस्तान के पेशावर में अनबर तहसील की मस्जिद के सामने एक आत्मघाती बम घमाका हुआ हैं। इस धमाके में 16 लोग मारे गए है, और 23 घायल हुए हैं। पाकिस्तानी पुलिस अधिकारी नवीद अखबर ने बताया की घायलों को इलाज के लिए चरसद्दा और पेशावर के अस्पतालों में ले जाया गया है।
Trending Videos
अधिकारीक सूत्रों ने बताया कि यह एक आत्मघाती विस्फोट था। जिसमें हमलावर ने मस्जिद के बरामदे में खुद को उड़ा लिया। पाकिस्तानी अखबार डॉन की खबर के अनुसार यह धमाका शुक्रवार की नमाज के दौरान किया गया है। अब तक इस हमले कि जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है। पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसी स्थानीय पुलिस के साथ इस हमले की जांच कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन