सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Who attacked on Author Salman Rushdie at New York Event Know All Details in Hindi

Salman Rushdie: 24 साल उम्र, ईरान के सुप्रीम लीडर का समर्थक, जानें कौन है सलमान रुश्दी पर हमला करने वाला शख्स?

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र Updated Sat, 13 Aug 2022 09:33 AM IST
विज्ञापन
सार

न्यूयॉर्क पुलिस के मुताबिक, रुश्दी के कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने हमलावर को दबोच लिया था। इस कथित चाकूबाज को कस्टडी में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। 

Who attacked on Author Salman Rushdie at New York Event Know All Details in Hindi
सलमान रुश्दी पर हमला करने वाले को कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने ही दबोच लिया था। - फोटो : Social Media

विस्तार
Follow Us

अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम के दौरान चाकूबाजी का शिकार हुए सलमान रुश्दी की हालत गंभीर बनी हुई है। रुश्दी के करीबियों ने कहा है कि इस हमले में उन्हें काफी चोटें आई हैं और उनकी एक आंख भी जा सकती है। इस बीच पुलिस ने रुश्दी पर हमला करने वाली की पहचान का खुलासा कर दिया है। बताया गया है कि हमलावर न्यू जर्सी का रहने वाला हादी मतार है। उसकी उम्र महज 24 साल है। 
विज्ञापन
loader
Trending Videos


न्यूयॉर्क पुलिस के मुताबिक, रुश्दी के कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने हमलावर को दबोच लिया था। इस कथित हमलावर को कस्टडी में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। इस बीच हादी मतार के बारे में जो खुलासे हुए हैं, उसके मुताबिक हमलावर के पास कार्यक्रम का पास था। वह आधिकारिक तौर पर न्यूयॉर्क के मैनहैटन में फेयरव्यू के पास रह रहा था। 
विज्ञापन
विज्ञापन

पुलिस का कहना है कि मतार ने रुश्दी पर हमला क्यों किया, यह अभी तक साफ नहीं है। हालांकि, इस मामले में एफबीआई को भी जोड़ लिया गया है। घटनास्थल से एक बैग और कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए हैं। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि मतार ईरान का बड़ा समर्थक है। उसके फेसबुक अकाउंट में भी ईरान के सुप्रीम लीडर रह चुके अयातोल्ला खोमेनी और मौजूदा सुप्रीम लीडर अयातोल्ला खमेनेई की तस्वीरें हैं। 1989 में खोमेनी ने रुश्दी की किताब 'द सैटेनिक वर्सेज' के प्रकाशन की निंदा करते हुए उनके खिलाफ फतवा जारी किया था।
 

अमेरिकी मीडिया समूह एनबीसी के मुताबिक, हादी मतार ने ईरान और ईरान के सुप्रीम लीडर की निजी सेना- रेवोल्यूशनरी गार्ड्स के समर्थन में भी कई पोस्ट्स किए हैं। उसने शिया कट्टरपंथ को भी बढ़ावा देने पर जोर दिया है। इसी रिपोर्ट में कहा गया है कि कार्यक्रम में मतार काले कपड़े और काला मास्क लगाकर पहुंचा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने चैनल को बताया कि जब हमलावर स्टेज पर चढ़ा तो लोगों को लगा कि वह कोई स्टंट करने जा रहा है। लेकिन 20 सेकंड में ही यह साफ हो गया कि यह असल हमला है। 

इस घटना के दौरान कार्यक्रम का संचालन कर रहे हेनरी रीज को भी सिर पर चोटें आईं। बताया गया है कि हमलावर ने रीज को भी घायल कर दिया। वे रुश्दी के साथ अलग-अलग देशों से निकालने गए कलाकारों के शरण के विषय को लेकर बात करने वाले थे। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed