सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Terrorists attack on buses in central Syria

मध्य सीरिया में आतंकियों का बसों पर हमला, नौ की मौत

एजेंसी, दमिश्क Published by: देव कश्यप Updated Tue, 05 Jan 2021 01:48 AM IST
विज्ञापन
Terrorists attack on buses in central Syria
आतंकी हमला (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

मध्य सीरिया में रविवार देर रात को आतंकवादियों ने राजमार्ग से गुजर रही बसों पर हमला कर नौ लोगों की हत्या कर दी। मरने वालों में 13 साल की एक लड़की भी है। इस हमले में 16 लोग घायल हुए हैं।



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मध्य हमा प्रांत के गवर्नर मोहम्मद तारेक क्रिशानी के अनुसार आतंकवादियों ने मध्य सीरिया में राजमार्ग से गुजर रही तीन बसों को निशाना बनाया और नौ लोगों की हत्या कर दी। हमले में चार लोग घायल हुए। क्रिशानी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि तीन बसों में सवार यात्रियों का यह काफिला देश के पश्चिम से गुजर रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन



काफिले में तेल का टैंकर भी शामिल था। ब्रिटेन में सीरियन ऑब्जर्वेटरी फोर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि हमलावर संभवत: आईएस के आतंकवादी थे। उन्होंने बसों को निशाना बनाकर दो आम नागरिकों और सात सैनिकों की हत्या कर दी। इस घटना के लिए इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों को जिम्मेदार बताया जा रहा है।

नाइजर: दो गांवों पर हमला, आतंकियों ने 100 को मारा
इस्लामी आतंकवादियों ने माली से लगने वाली नाइजर की सीमा पर स्थित दो गांवों पर हमला करके कम से कम 100 लोगों की हत्या कर दी। नाइजर के प्रधानमंत्री ने रविवार को यह जानकारी दी।

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि असुरक्षित तिलाबेरी क्षेत्र में स्थित गांवों के लोगों दो लड़ाकों को मार दिया था जिसके बाद आतंकवादियों ने बदला लेने की नीयत से इस हमले को अंजाम दिया। बोको हरम इस्लामिक स्टेट और अल-कायदा जैसे आतंकवादी संगठनों से जुड़े लड़ाके यहां हमले करते रहते हैं।

यहां हजारों की संख्या में क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय सैनिकों की मौजूदगी के बावजूद आतंकवादी हजारों लोगों की हत्या कर चुके हैं और लाखों लोगों को विस्थापित होना पड़ा है। इस बीच नाइजर के चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे चरण की घोषणा की क्योंकि शनिवार को घोषित पहले चरण के परिणामों में 28 उम्मीदवारों में से किसी को भी बहुमत हासिल नहीं हुआ।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed