सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Trump issued clear warning to Hamas, saying,If massacre continues in Gaza, we will have to take action

Donald Trump: 'हमास ने अगर कत्लेआम जारी रखा, तो हमें कार्रवाई करनी होगी'; ट्रंप ने दी साफ चेतावनी

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन Published by: शिव शुक्ला Updated Fri, 17 Oct 2025 12:25 AM IST
विज्ञापन
Trump issued clear warning to Hamas, saying,If massacre continues in Gaza, we will have to take action
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति - फोटो : ANI
विज्ञापन

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में हमास की हिंसा पर कड़ा रुख दिखाते हुए चेतावनी दी है। उन्होंने ट्रुथ शोसल पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर हमास लोगों की हत्या और गाजा में कत्लेआम करना जारी रखता है, तो हम कार्रवाई करने के लिए विवश हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ समझौते का हिस्सा नहीं था, ऐसे में अगर यह बंद नहीं हुआ तो अमेरिका को अंदर जाकर उन्हें खत्म करना पड़ेगा। 

Trending Videos


 

यह बयान ऐसे समय आया है जब ट्रंप द्वारा कराई गई सीजफायर और बंधकों को वापस करने के समझौते के बाद भी गाजा में हमास के विभिन्न गुटों के बीच संघर्ष जारी है। ट्रंप ने पहले इन झड़पों को 'कुछ बुरे गिरोहों की सफाई' करार देते हुए महत्वहीन बताया था, लेकिन अब उन्होंने कहा कि अगर हमास ने प्रतिद्वंद्वी गुटों के खिलाफ हत्याएं जारी रखीं तो हम कार्रवाई करेंगे। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट में कहा कि वे या तो खुद हथियार डालेंगे, या हम उन्हें निःशस्त्र करेंगे। यह बहुत जल्दी होगा। हालांकि व्हाइट हाउस ने उनके इस बयान पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।  
 

विज्ञापन
विज्ञापन

 गाजा में हमास के खूनी खेल से खतरे में शांति प्रक्रिया
गाजा में शांति प्रक्रिया एक बार फिर खतरे में दिखाई पड़ रही है। युद्धविराम के बाद हमास ने पहले की तरह फिर अपने ही नागरिकों पर गोलियां बरसाकर यह दिखाने की कोशिश की है कि उसकी पकड़ अब भी कायम है और उसके हौसले पस्त नहीं हुए हैं। इस बीच अमेरिका ने सख्त चेतावनी दी है, अगर हमास ने हथियार नहीं डाले तो हम उसे मजबूर कर देंगे।

हमास बाज नहीं आया तो पोस्ट सीजफायर के तहत फिर कार्रवाई करेगा इस्राइल
इस्राइल भी अब पोस्ट सीजफायर रिटैलिएशन फ्रेमवर्क के तहत फिर से कार्रवाई के मूड में है। पश्चिमी मीडिया के कई विश्लेषणों में यह संकेत स्पष्ट रूप से उभर रहा है कि अगर यह खूनी सिलसिला नहीं रुका तो गाजा पर एक बार फिर बमवर्षा हो सकती है। इंटरनेशनल क्राइसिस ग्रुप (आईसीजी) और अल्जीरिया की रिपोर्टों के अनुसार गाजा में युद्धविराम लागू होने 2 दिन बाद ही हमास ने 22 फिलिस्तीनियों की इस्राइल का जासूस बताकर भीड़ के सामने गोली मारकर हत्या कर दी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed