Donald Trump: 'हमास ने अगर कत्लेआम जारी रखा, तो हमें कार्रवाई करनी होगी'; ट्रंप ने दी साफ चेतावनी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में हमास की हिंसा पर कड़ा रुख दिखाते हुए चेतावनी दी है। उन्होंने ट्रुथ शोसल पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर हमास लोगों की हत्या और गाजा में कत्लेआम करना जारी रखता है, तो हम कार्रवाई करने के लिए विवश हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ समझौते का हिस्सा नहीं था, ऐसे में अगर यह बंद नहीं हुआ तो अमेरिका को अंदर जाकर उन्हें खत्म करना पड़ेगा।

यह बयान ऐसे समय आया है जब ट्रंप द्वारा कराई गई सीजफायर और बंधकों को वापस करने के समझौते के बाद भी गाजा में हमास के विभिन्न गुटों के बीच संघर्ष जारी है। ट्रंप ने पहले इन झड़पों को 'कुछ बुरे गिरोहों की सफाई' करार देते हुए महत्वहीन बताया था, लेकिन अब उन्होंने कहा कि अगर हमास ने प्रतिद्वंद्वी गुटों के खिलाफ हत्याएं जारी रखीं तो हम कार्रवाई करेंगे। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट में कहा कि वे या तो खुद हथियार डालेंगे, या हम उन्हें निःशस्त्र करेंगे। यह बहुत जल्दी होगा। हालांकि व्हाइट हाउस ने उनके इस बयान पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।
गाजा में हमास के खूनी खेल से खतरे में शांति प्रक्रिया
गाजा में शांति प्रक्रिया एक बार फिर खतरे में दिखाई पड़ रही है। युद्धविराम के बाद हमास ने पहले की तरह फिर अपने ही नागरिकों पर गोलियां बरसाकर यह दिखाने की कोशिश की है कि उसकी पकड़ अब भी कायम है और उसके हौसले पस्त नहीं हुए हैं। इस बीच अमेरिका ने सख्त चेतावनी दी है, अगर हमास ने हथियार नहीं डाले तो हम उसे मजबूर कर देंगे।
हमास बाज नहीं आया तो पोस्ट सीजफायर के तहत फिर कार्रवाई करेगा इस्राइल
इस्राइल भी अब पोस्ट सीजफायर रिटैलिएशन फ्रेमवर्क के तहत फिर से कार्रवाई के मूड में है। पश्चिमी मीडिया के कई विश्लेषणों में यह संकेत स्पष्ट रूप से उभर रहा है कि अगर यह खूनी सिलसिला नहीं रुका तो गाजा पर एक बार फिर बमवर्षा हो सकती है। इंटरनेशनल क्राइसिस ग्रुप (आईसीजी) और अल्जीरिया की रिपोर्टों के अनुसार गाजा में युद्धविराम लागू होने 2 दिन बाद ही हमास ने 22 फिलिस्तीनियों की इस्राइल का जासूस बताकर भीड़ के सामने गोली मारकर हत्या कर दी।