{"_id":"68f80badb3706654800944a4","slug":"two-major-accidents-in-african-countries-ethiopia-train-collision-explosion-of-petrol-truck-in-nigeria-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"अफ्रीकी देशों में दो बड़े हादसे: इथियोपिया में 14 की मौत, नाइजीरिया में पेट्रोल लदे ट्रक में विस्फोट से 35 मौत","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
अफ्रीकी देशों में दो बड़े हादसे: इथियोपिया में 14 की मौत, नाइजीरिया में पेट्रोल लदे ट्रक में विस्फोट से 35 मौत
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला।
Published by: ज्योति भास्कर
Updated Wed, 22 Oct 2025 04:09 AM IST
विज्ञापन

अफ्रीका में दो दर्दनाक हादसे
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
इथियोपिया के पूर्वी हिस्से में सोमवार रात एक भीड़भरी ट्रेन की टक्कर खड़ी ट्रेन से हो गई, जिसमें कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए। यह हादसा दीरे दवा शहर के पास हुआ, जब व्यापारी और उनके सामान से भरी ट्रेन जिबूती सीमा के पास स्थित देवाले कस्बे से लौट रही थी।

Trending Videos
दुर्घटना के बाद घायलों की मदद में देरी हुई
दीरे दवा के मेयर इब्राहिम उस्मान ने फेसबुक पर पोस्ट कर हादसे में जनहानि पर दुख व्यक्त किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना के बाद घायलों की मदद में देरी हुई और स्थानीय लोगों ने ही घायलों को डिब्बों से बाहर निकाला।
विज्ञापन
विज्ञापन
नाइजीरिया में 35 लोगों की मौत और 17 लोग घायल
एक अन्य हादसा पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजीरिया में हुआ। यहां नाइजर राज्य के बिडा क्षेत्र में मंगलवार को पेट्रोल से भरे एक टैंकर ट्रक में विस्फोट हो गया, जिसमें कम से कम 31 लोगों की मौत और 17 लोग घायल हो गए। पुलिस प्रवक्ता वासियु अबियोदुन ने बताया कि ट्रक पलटने के बाद स्थानीय लोग गिरे हुए ईंधन को इकट्ठा करने पहुंचे, तभी विस्फोट हुआ। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
हादसों के लिए विशेषज्ञ खराब सड़कों और रेल नेटवर्क की कमी को जिम्मेदार मानते हैं
गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों में नाइजर राज्य में भारी वाहनों से जुड़े हादसों में वृद्धि हुई है, जिसके लिए विशेषज्ञ खराब सड़कों और रेल नेटवर्क की कमी को जिम्मेदार ठहराते हैं। यह राज्य उत्तर और दक्षिण नाइजीरिया के बीच माल ढुलाई का प्रमुख केंद्र है।
हादसे के कारणों की पहचान के लिए जांच जारी
पुलिस ने बताया कि चालक, टैंकर के मालिक और हादसे के कारणों की पहचान के लिए जांच जारी है। राज्य के गवर्नर उमरू बागो ने घटना को “दुखद और दर्दनाक” बताते हुए लोगों से ऐसे जोखिम भरे कार्यों से दूर रहने की अपील की।