सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US President Donald Trump meet China counterpart Xi Jinping in South Korea Busan news and updates

US-China: 'जिनपिंग बेहद सख्त वार्ताकार, ये अच्छी बात नहीं', चीन के राष्ट्रपति से छह साल बाद मिलकर बोले ट्रंप

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र Updated Thu, 30 Oct 2025 07:52 AM IST
विज्ञापन
सार

मुलाकात के दौरान ट्रंप और जिनपिंग ने जोर-शोर से हाथ मिलाया। इसके बाद हुई बैठक में ट्रंप ने जिनपिंग को महान नेता बताया और कहा कि वे एक कठिन वार्ताकार हैं। 

US President Donald Trump meet China counterpart Xi Jinping in South Korea Busan news and updates
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग। - फोटो : PTI/अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच छह साल बाद दक्षिण कोरिया के बुसान में मुलाकात हुई है। दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते को लेकर जारी टकराव के बीच दोनों नेताओं की इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। ट्रंप और जिनपिंग करीब छह साल बाद एक-दूसरे से मिल रहे हैं।


दक्षिण कोरिया के बुसान में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "हमारी मुलाकात बहुत सफल रहने वाली है। वे बहुत सख्त वार्ताकार हैं, यह अच्छी बात नहीं है। हम एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं। हमारे बीच हमेशा से बहुत अच्छे संबंध रहे हैं।"
विज्ञापन
विज्ञापन

 

इसके बाद ट्रंप और जिनपिंग ने अपने प्रतिनिधिमंडलों के साथ एक बैठक में भी हिस्सा लिया।
 

जिनपिंग की तारीफ में बोले ट्रंप

बैठक के दौरान ट्रंप ने कहा, "काफी लंबे समय से एक मित्र के साथ रहना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। चीन के प्रतिष्ठित और आदरणीय राष्ट्रपति के साथ। हम पहले ही कई बातों पर सहमत हो चुके हैं, और अभी कुछ और बातों पर सहमत होंगे, लेकिन राष्ट्रपति शी एक महान देश के महान नेता हैं। मुझे लगता है कि हमारे बीच लंबे समय तक शानदार संबंध बने रहेंगे, और आपका हमारे साथ होना हमारे लिए सम्मान की बात है।"

दो प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के बीच मतभेद होना सामान्य बात: जिनपिंग

दूसरी तरफ बैठक के दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप, आपसे मिलकर बहुत खुशी हुई और आपको दोबारा देखकर बहुत अच्छा लग रहा है क्योंकि कई साल बीत गए हैं। आपके दोबारा चुने जाने के बाद से, हमने तीन बार फोन पर बात की है, कई पत्रों का आदान-प्रदान किया है, और करीबी संपर्क में रहे हैं। हमारे संयुक्त मार्गदर्शन में चीन-अमेरिका संबंध कुल मिलाकर स्थिर रहे हैं। हमारी अलग-अलग राष्ट्रीय परिस्थितियों के कारण, हम हमेशा एक-दूसरे से सहमत नहीं होते, और दुनिया की दो प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के बीच समय-समय पर मतभेद होना सामान्य बात है।"

जिनपिंग ने बैठक के दौरान ट्रंप से कहा, "हवाओं, लहरों और चुनौतियों का सामना करते हुए, चीन-अमेरिका संबंधों के शीर्ष पर आपको और मुझे सही रास्ते पर बने रहना चाहिए और चीन-अमेरिका संबंधों के विशाल जहाज को स्थिर रूप से आगे बढ़ाना चाहिए। मैं हमेशा कहता हूं कि चीन का विकास अमेरिका को फिर से महान बनाने के आपके दृष्टिकोण के साथ-साथ चलता है। हमारे दोनों देश एक-दूसरे की सफलता और समृद्धि में पूरी तरह से मदद करने में सक्षम हैं। मैंने कई बार सार्वजनिक रूप से कहा है कि चीन और अमेरिका को साझेदार और मित्र होना चाहिए। इतिहास ने हमें यही सिखाया है और वास्तविकता यही माँग करती है।"

चीनी राष्ट्रपति ने कहा, "कुछ दिन पहले, टकराव के हालिया दौर में, हमारी दोनों आर्थिक टीमें हमारी प्रमुख चिंताओं के समाधान पर बुनियादी सहमति पर पहुंचीं। मैं चीन-अमेरिका संबंधों की एक ठोस नींव रखने और दोनों देशों के विकास के लिए एक स्वस्थ वातावरण बनाने के लिए आपके साथ काम करना जारी रखने के लिए तैयार हूं।

जिनपिंग ने वैश्विक शांति प्रयासों के लिए ट्रंप की सराहना भी की
शी ने वैश्विक शांति प्रयासों में ट्रंप की भागीदारी की भी प्रशंसा की और गाजा युद्धविराम समझौते में उनके योगदान और कंबोडिया-थाईलैंड सीमा पर शांति पर संयुक्त घोषणा में उनकी भागीदारी का भी जिक्र किया। जिनपिंग ने कहा, "आप विश्व शांति की बहुत परवाह करते हैं और आप विभिन्न क्षेत्रीय मुद्दों को सुलझाने के लिए बहुत उत्साहित हैं। आज दुनिया कई कठिन समस्याओं का सामना कर रही है। चीन और अमेरिका प्रमुख देशों के रूप में अपनी जिम्मेदारी संयुक्त रूप से उठा सकते हैं और हमारे दोनों देशों और पूरी दुनिया की भलाई के लिए और अधिक महान और ठोस कार्यों को पूरा करने के लिए मिलकर काम कर सकते हैं।" 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed