{"_id":"6902cd78c4807004880dc065","slug":"us-senate-votes-to-revoke-trump-s-tariffs-on-canada-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"US: ट्रंप को सीनेट से झटका, चार रिपब्लिकन सांसदों ने की बगावत; कनाडा पर टैरिफ हटाने से जुड़ा विधेयक पारित","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
US: ट्रंप को सीनेट से झटका, चार रिपब्लिकन सांसदों ने की बगावत; कनाडा पर टैरिफ हटाने से जुड़ा विधेयक पारित
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन डीसी।
Published by: निर्मल कांत
Updated Thu, 30 Oct 2025 07:59 AM IST
विज्ञापन
सार
US: अमेरिकी सीनेट ने 50-46 के अंतर से मतदान कर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कनाडा पर लगाए गए टैरिफ को खत्म करने का प्रस्ताव पारित किया। चार रिपब्लिकन सीनेटर ने भी डेमोक्रेट्स के साथ मिलकर इस प्रस्ताव का समर्थन किया। एक टेलीविजन विज्ञापन में अपनी नीतियों की आलोचना के जवाब में ट्रंप ने हाल ही में कनाडा पर 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगा दिए थे।
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति
- फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बुधवार को सीनेट ने बुधवार को सीनेट से एक और झटका लगा है। दरअसल, संसद (कांग्रेस) के ऊपरी सदन के सदस्यों ने ट्रंप प्रशासन के उस फैसले के खिलाफ 50-46 के अंतर से मतदान किया, जिसके तहत उन्होंने कनाडा पर भारी आयात शुल्क (टैरिफ) लगाए थे। ट्रंप ने हाल में कनाडा पर दस फीसदी अतिरिक्त टैरिफ इसलिए लगा बढ़ा दिए थे, क्योंकि वहां के एक टेलीविजन विज्ञापन में उनकी व्यापार नीतियों की आलोचना की गई थी। 'द हिल' की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
चार रिपब्लिकन सीनेटर ने किया प्रस्ताव का समर्थन
रिपब्लिकन पार्टी के चार सीनेटर सुसान कॉलिन्स (मेन), मिशेल मैककोनेल (केंटकी), लिसा मुर्कोव्स्की (अलास्का) और रैंड पॉल (केंटकी) ने डेमोक्रेटिक सीनेटर के साथ मिलकर प्रस्ताव का समर्थन किया, जिससे ट्रंप के टैरिफ लगाने के अधिकार को खत्म किया जा सके। सीनेट ने इससे पहले भी दो अप्रैल को यही प्रस्ताव पारित किया था। लेकिन तब रिपब्लिकन पार्टी के नियंत्रण वाले सदन ने इसे आगे नहीं बढ़ाया था। इस प्रस्ताव को डेमोक्रेटिक पार्टी के सीनेटर टिम केन (वर्जीनिया) ने दोबारा पेश किया। उन्होंने कहा कि ट्रंप का कनाडा पर टैरिफ लगाना अंतरराष्ट्रीय आपातकालीन आर्थिक शक्ति कानून के तहत उचित नहीं है।
ये भी पढ़ें: टैरिफ घटाने के लिए 350 अरब डॉलर देगा दक्षिण कोरिया; परमाणु ऊर्जा वाली पनडुब्बी को ट्रंप की मंजूरी
कनाडा के साथ साझेदारी तोड़ना टैरिफ का नकारात्मक पहलू: टिम केन
सीनेट में चर्चा के दौरान केन ने कहा, 'मैं कनाडा पर लगाए गए इन टैरिफ का विरोध करता हूं, क्योंकि यहां ऐसी कोई आपात स्थिति नहीं है, जिसके लिए इस कानून का इस्तेमाल किया जाए। कनाडा के साथ लंबे समय से चली आ रही मजबूत साझेदारी को तोड़ना इन टैरिफ का एक बड़ा नकारात्मक पहलू है।'
मेन की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाएंगे टैरिफ: सुसान कॉलिन्स
मेन राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली सीनेटर सुसान कॉलिन्स ने कई बार चेतावनी दी थी कि ये टैरिफ उनके राज्य की अर्थव्यवस्था को नुकसाने पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा था, 'मेन की अर्थव्यवस्था कनाडा से गहराई से जुड़ी हुई है, जो हमारा सबसे बड़ा अहम व्यापारिक साझेदार है।' उन्होंने यह भी कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों, पेपर मिलों, वन उद्योगों और मत्स्य पालन पर लगाए गए टैरिफ मेन के कई परिवारों और स्थानीय अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाएंगे।
ये भी पढ़ें: चीनी समकक्ष के साथ बैठक को लेकर उत्साहित हैं अमेरिकी राष्ट्रपति, व्यापार सौदे की उम्मीद
ट्रंप और कनाडा के बीच विवाद इस हफ्ते तब और बढ़ गया, जब ओंटारियो में 'वर्ल्ड सीरीज' (बेसबॉल चैंपियनशिप) के दौरान एक टीवी विज्ञापन दिखाया गया, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन का भाषण था, जिसमें उन्होंने टैरिफ का विरोध किया था। ट्रंप ने उस विज्ञापन को 'तथ्यों के साथ गंभीर छेड़छाड़' और 'शत्रुतापूर्ण कदम' बताया और जवाब में कनाडा से आयात पर 10 फीसदी अतिरिक्त शुल्क बढ़ा दिया। सीनेट में यह मतदान उस समय हुआ, जब एक दिन पहले ही रिपब्लिकन पार्टी के पांच सीनेटर ने डेमोक्रेट्स के साथ मिलकर ब्राजील पर ट्रंप की आपातकालीन टैरिफ लगाने की शक्ति को खत्म करने वाले प्रस्ताव के पक्ष में वोट दिया था।
चार रिपब्लिकन सीनेटर ने किया प्रस्ताव का समर्थन
रिपब्लिकन पार्टी के चार सीनेटर सुसान कॉलिन्स (मेन), मिशेल मैककोनेल (केंटकी), लिसा मुर्कोव्स्की (अलास्का) और रैंड पॉल (केंटकी) ने डेमोक्रेटिक सीनेटर के साथ मिलकर प्रस्ताव का समर्थन किया, जिससे ट्रंप के टैरिफ लगाने के अधिकार को खत्म किया जा सके। सीनेट ने इससे पहले भी दो अप्रैल को यही प्रस्ताव पारित किया था। लेकिन तब रिपब्लिकन पार्टी के नियंत्रण वाले सदन ने इसे आगे नहीं बढ़ाया था। इस प्रस्ताव को डेमोक्रेटिक पार्टी के सीनेटर टिम केन (वर्जीनिया) ने दोबारा पेश किया। उन्होंने कहा कि ट्रंप का कनाडा पर टैरिफ लगाना अंतरराष्ट्रीय आपातकालीन आर्थिक शक्ति कानून के तहत उचित नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: टैरिफ घटाने के लिए 350 अरब डॉलर देगा दक्षिण कोरिया; परमाणु ऊर्जा वाली पनडुब्बी को ट्रंप की मंजूरी
कनाडा के साथ साझेदारी तोड़ना टैरिफ का नकारात्मक पहलू: टिम केन
सीनेट में चर्चा के दौरान केन ने कहा, 'मैं कनाडा पर लगाए गए इन टैरिफ का विरोध करता हूं, क्योंकि यहां ऐसी कोई आपात स्थिति नहीं है, जिसके लिए इस कानून का इस्तेमाल किया जाए। कनाडा के साथ लंबे समय से चली आ रही मजबूत साझेदारी को तोड़ना इन टैरिफ का एक बड़ा नकारात्मक पहलू है।'
मेन की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाएंगे टैरिफ: सुसान कॉलिन्स
मेन राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली सीनेटर सुसान कॉलिन्स ने कई बार चेतावनी दी थी कि ये टैरिफ उनके राज्य की अर्थव्यवस्था को नुकसाने पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा था, 'मेन की अर्थव्यवस्था कनाडा से गहराई से जुड़ी हुई है, जो हमारा सबसे बड़ा अहम व्यापारिक साझेदार है।' उन्होंने यह भी कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों, पेपर मिलों, वन उद्योगों और मत्स्य पालन पर लगाए गए टैरिफ मेन के कई परिवारों और स्थानीय अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाएंगे।
ये भी पढ़ें: चीनी समकक्ष के साथ बैठक को लेकर उत्साहित हैं अमेरिकी राष्ट्रपति, व्यापार सौदे की उम्मीद
ट्रंप और कनाडा के बीच विवाद इस हफ्ते तब और बढ़ गया, जब ओंटारियो में 'वर्ल्ड सीरीज' (बेसबॉल चैंपियनशिप) के दौरान एक टीवी विज्ञापन दिखाया गया, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन का भाषण था, जिसमें उन्होंने टैरिफ का विरोध किया था। ट्रंप ने उस विज्ञापन को 'तथ्यों के साथ गंभीर छेड़छाड़' और 'शत्रुतापूर्ण कदम' बताया और जवाब में कनाडा से आयात पर 10 फीसदी अतिरिक्त शुल्क बढ़ा दिया। सीनेट में यह मतदान उस समय हुआ, जब एक दिन पहले ही रिपब्लिकन पार्टी के पांच सीनेटर ने डेमोक्रेट्स के साथ मिलकर ब्राजील पर ट्रंप की आपातकालीन टैरिफ लगाने की शक्ति को खत्म करने वाले प्रस्ताव के पक्ष में वोट दिया था।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन