सीएनजी-इलेक्ट्रिक वर्जन में आएगी Mahindra XUV300, जल्द लॉन्च होगा AMT फीचर
Mahindra अपनी नई लॉन्च XUV300 का इलेक्ट्रिक और सीएनजी वैरियंट लाने की तैयारी कर रही है। एक्सयूवी का सीएनजी वर्जन पेट्रोल इंजन मॉडल में आएगा। इसके अलावा महिन्द्रा एक्सयूवी 300 का इलेक्ट्रिक वर्जन भी लेकर आएगी। इलेक्ट्रिक वर्जन इस साल के आखिर या अगले साल की शुरूआत में लॉन्च हो सकता है।
सीएनजी वैरियंट में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन
न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्सयूवी के सीएनजी वैरियंट में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा होगा, जो 110 बीएचपी की पॉवर और 200 एनएम का टॉर्क देगा। वहीं सीएनजी किट लगने के बाद में हालांकि इसके पॉवर और टॉर्क में कमी आ सकती है। लेकिन एक्सयूवी 300 का इंजन जिस तरह से पॉवरफुल है, उसे देख कर लगता है कि इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।
इलेक्ट्रिक वर्जन की रेंज 250 किमी तक
वहीं महिन्द्रा एक्सयूवी 300 का इलेक्ट्रिक वर्जन भी लाने की बात हो रही है। पहले भी इलेक्ट्रिक वर्जन को लेकर खबरें आ चुकी हैं। महिन्द्रा एक्सयूवी 300 का इलेक्ट्रिक वर्जन की रेंज 250 किमी तक होगी। वहीं इसकी टॉप स्पीड 160 किमी प्रति घंटा तक होगी। वहीं 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में महिन्द्रा एक्सयूवी 300 महज 11 सेंकेड लेगी। अगर महिन्द्रा एक्सयूवी 300 इलेक्ट्रिक वर्जन में आती है, तो शहर और हाईवे के लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकती है।
सीएनजी वैरियंट बीएस-6 मानक लागू होने से पहले होगा लॉन्च
वहीं महिन्द्रा एक्सयूवी 300 का सीएनजी वैरियंट अगले साल बीएस-6 मानक लागू होने से पहले ही लॉन्च हो सकता है। हालांकि महिन्द्रा ने एक्सयूवी 300 के पेट्रोल और डीजल इंजनों को नए मानकों के अनुरुप बनाया है। वहीं खबरें हैं कि नए नियम लागू होने के बाद पेट्रोल और डीजल वैरियंट की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। उम्मीद जताई जा रही है कि डीजल पॉवर्ड वैरियंट्स में 1 लाख रुपए तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
त्यौहारों के सीजन में आ सकता है एएमटी वैरियंट
इसके अलावा महिन्द्रा एक्सयूवी 300 का एएमटी वैरियंट लाने की योजना भी बना ररही है। नई एक्सयूवी 300 फिलहाल 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में ही लॉन्च हुई है। अभी तक इसका ऑटोमैटिक वैरियंट नहीं लॉन्च हुआ है। माना जा रहा है कि इस साल त्यौहारों के सीजन में इसका एएमटी वैरियंट आ सकता है। एएमटी वैरियंट आने के बाद एक्सयूवी 300 की कीमतों में 60 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी हो सकती है। फिलहाल एक्सयूवी 300 के बेस वैरियंट की कीमच 7.80 लाख रुपए है और डीजल वैरियंट की कीमत 8.49 लाख रुपए है।