7 लाख की कीमत में लॉन्च होगी हुंडई की ‘मिनी क्रेटा’, Mahindra XUV300 को देगी टक्कर
हुंडई की जिस कार को सबको इंतजार है वह है स्टिक्स। इस साल हुंडई कई कारें लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, उनमें से एक यह भी है। हुंडई की इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को हुंडई क्रेटा का मिनी अवतार बताया जा रहा है। वहीं इसकी कीमतों और लॉन्चिंग को लेकर भी खबरें सामने आ रही है। स्टिक्स की टक्कर अपकमिंग एक्सयूवी 300 के साथ विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सन के अलावा फोर्ड इकोस्पोर्ट से भी होनी है।
2016 के ऑटो एक्सपो में किया था डेब्यू
हुंडई की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कारलीनो स्टिक्स (कॉन्सैप्ट) को पहली बार 2016 के ऑटो एक्सपो में डेब्यू किया गया था। तभी से इसकी लॉन्चिंग का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। यूरोप, दक्षिण कोरिया में टेस्टिंग की खबरें सामने आने के बाद हुंडई अपनी चार मीटर सब कॉम्पैक्ट एसयूवी कारलीनो स्टिक्स (कॉन्सैप्ट) की इंडिया में भी टेस्टिंग कर रही है और कई बार इसकी फोटो सामने आ चुकी हैं।
अप्रैल 2019 में कर सकती है लॉन्च
भारत में हुंडई इस एसयूवी को अप्रैल 2019 में लॉन्च कर सकती है और कंपनी इसकी बुकिंग अधिकृत डीलरों के यहां मार्च 2019 के पहले सप्ताह से शुरू कर सकती है।। नई हुंडई कारलीनो स्टिक्स को इस साल अप्रैल में न्यूयार्क ऑटो शो में पेश किया जाएगा। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि बाकी दूसरी ग्लोबल कार्स की तरह भारत में इसे लॉन्च करेगी। हुंडई इससे पहले नई आई20 और ग्रैंड आई10 के साथ ऐसा कर चुकी है।
7 से 11 लाख रुपए के बीच कीमत
महिन्द्रा एक्सयूवी 300 को टक्कर देने के लिए हुंडई स्टिक्स की कीमतें कम रख सकती है। उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी स्टिक्स की कीमत 7 से 11 लाख रुपए के बीच रख सकती है। चार मीटर तक की लंबाई वाली स्टिक्स में हुंडई कई एडवांस फीचर दे सकती है। स्टिक्स को तमिलनाडू की श्रीपेरंबुडुर फैक्ट्री में बनाया जाएगा।
हुंडई स्टिक्स में 1.5 लीटर डीजल और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन
हुंडई स्टिक्स में 1.5 लीटर डीजल इंजन देगी, जो 125एचपी की पॉवर देगा, वहीं 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 120 एचपी की पॉवर देगा। स्टिक्स मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ऑप्शंस के साथ मिलेगी। फीचरों की बात करें तो हुंडई इस कार में स्पिल्ट टाइप हेडलैंप क्लस्टर, शार्प बॉडी पैनल्स, स्पीड वार्निंग, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लाइट्स, 16 इंच मशीन कट अलॉय व्हील्स, सॉफ्ट टच डैशबोर्ड, लेदर सीट्स, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, 6 एयरबैग्स, सनरूफ, एबीएस, ईबीडी, लेन असिस्टेंट, स्टार्ट-स्टॉप बटन, कीलेस एंट्री जैसे फीचर दे सकती है।