अप्रैल से जून तक में कौन है देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक?
आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अप्रैल 2020 से लेकर जून 2020 तक कौन सी चार प्रीमियम हैचबैक को ग्राहकों ने सबसे ज्यादा खरीदा है। हम आपको इन चारों कारों की वित्तवर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में हुई बिक्री के बारे में बताएंगे। इसके अलावा यह भी बताएंगे कि प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में इन तीन महीनों में किस कार कंपनी की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी रही है। तो डालते हैं इस सेगमेंट की चार सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों पर एक नजर, जिन्हें भारतीय ग्राहकों की तरफ से सबसे ज्यादा पसंद किया गया।
Maruti Suzuki Baleno
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति का प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में भी दबदबा देखने को मिल रहा है। वित्तवर्ष 2020-2021 की पहली तिमाही में Maruti Baleno की 5887 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इस दौरान प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में बिकने वाली कारों के कुल बाजार का 32 फीसदी हिस्सा Baleno के पास रहा। आसान भाषा में समझें तो अप्रैल 2020 से जून 2020 के बीच अगर बाजार में 100 प्रीमियम हैचबैक कारों की बिक्री हुई तो उसमें 32 मारुति की Baleno थी। कंपनी इसकी बिक्री Nexa डीलरशिप पर करती है।
Tata Altroz
अप्रैल 2020 से जून 2020 तक के बीच Tata Altroz दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक रही। वित्तवर्ष 2020-2021 की पहली तिमाही में Tata Altroz के 4483 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा है। प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में कुल बाजार का 24 फीसदी हिस्सा Altroz के पास रहा।
Hyundai i20
प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में मारुति और टाटा के बाद ह्यूंदै तीसरी बड़ी प्लेयर है। वित्तवर्ष 2020-2021 की पहली तिमाही में Hyundai की i20 के 3596 यूनिट्स की बिक्री हुई। इस दौरान एंट्री हैचबैक सेगमेंट में बिकने वाली कारों के कुल बाजार का 20 फीसदी हिस्सा Hyundai i20 के पास रहा।
Volkswagen Polo
Volkswagen Polo की तीन महीने में 2354 यूनिट्स की बिक्री हुई। इन तीन महीनों में कुल बाजार का 13 फीसदी हिस्सा Polo के पास रहा।