{"_id":"5a0e6fed4f1c1b72548bd9ea","slug":"jawa-motorcycles-to-comeback-in-india-says-mahindra-to-compete-royal-enfield","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Jawa-येज्दी मोटरसाइकिल याद है? बुलेट को टक्कर देने फिर भारत आ रही ये बाइक","category":{"title":"Bike Diary","title_hn":"बाइक डायरी","slug":"bike-diary"}}
Jawa-येज्दी मोटरसाइकिल याद है? बुलेट को टक्कर देने फिर भारत आ रही ये बाइक
amarujala.com, Presented by: विशाल अहलावत
Updated Fri, 17 Nov 2017 10:43 AM IST
विज्ञापन
Jawa Motorcycles
विज्ञापन
क्या आपको Jawa मोटरसाइकिल याद है? जावा-येज्दी एक समय पर भारत में हैवी और परफॉर्मेंस बाइक मार्केट में राज करती थी। हालांकि आर्थिक तंगी के कारण कंपनी इस ब्रांड को आगे ले जाने में सक्षम नहीं हो पाईं। अब घरेलू वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा इस ब्रांड को पुर्नजीवित करने जा रही है। इसके लिए महिंद्रा को लाइसेंस भी मिल चुका है।
पढ़ें: नई Ford Ecosport फेसलिफ्ट खरीदने से पहले पढ़ लीजिए इसका रिव्यू
खुद महिंद्रा के प्रबंध निदेशक पवन गोयनका ने जावा मोटरसाइकिल के लॉन्च डीटेल की पुष्टि की है। फिलहाल भारत में रेट्रो-स्टाइल मोटरसाइकिल के सेगमेंट फिलहाल रॉयल एनफील्ड का दबदबा कायम है जिसका 90 फीसदी मार्केट पर कब्जा है।
Trending Videos
पढ़ें: नई Ford Ecosport फेसलिफ्ट खरीदने से पहले पढ़ लीजिए इसका रिव्यू
विज्ञापन
विज्ञापन
खुद महिंद्रा के प्रबंध निदेशक पवन गोयनका ने जावा मोटरसाइकिल के लॉन्च डीटेल की पुष्टि की है। फिलहाल भारत में रेट्रो-स्टाइल मोटरसाइकिल के सेगमेंट फिलहाल रॉयल एनफील्ड का दबदबा कायम है जिसका 90 फीसदी मार्केट पर कब्जा है।
Jawa Motorcycles
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में पवन गोयनका कहा कि टू व्हीलर का व्यवसाय महिंद्रा एंड महिंद्रा में डिमर्ज कर दिया है और हमारे पास वर्तमान उत्पाद श्रेणी के साथ कारोबार जारी है। महिंद्रा जावा मोटरसाइकिल को अपना नाम ना देकर जावा ब्रांड से ही लॉन्च करेगी। इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इस बात का खुलासा नहीं किया गया। बताते चलें कि रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 कंपनी के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है, और महिंद्रा जावा 350 के साथ इस सेगमेंट में प्रवेश करना चाहती है।