{"_id":"5a38a95b4f1c1bd1408bdbb7","slug":"india-first-tesla-x-electric-suv-car-registered-at-mumbai","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"मुंबई की सड़कों पर घूमी भारत की पहली टेस्ला कार, रजिस्ट्रेशन में नहीं लगा टैक्स","category":{"title":"Car Review","title_hn":"कार रिव्यू","slug":"car-review"}}
मुंबई की सड़कों पर घूमी भारत की पहली टेस्ला कार, रजिस्ट्रेशन में नहीं लगा टैक्स
amarujala.com, Presented by: विशाल अहलावत
Updated Tue, 19 Dec 2017 11:27 AM IST
विज्ञापन
India first Tesla X electric SUV Car
- फोटो : youtube
विज्ञापन
भारती की पहली टेस्ला इलेक्ट्रिक कार को रजिस्ट्रेशन के बाद मुंबई की सड़कों पर घूमते देखा गया है। कार को एस्सार ग्रुप के ग्रुप सीईओ प्रशांत रुईया ने खरीदा है और इसे मुंबई के ताड़देव क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में रजिस्टर्ड कराया गया है।
इलेक्ट्रिक वाहन होने के कारण इस पर किसी प्रकार का आरटीओ टैक्स या सेस नहीं लगाया गया है। इस कार की कीमत करीब 61 लाख रुपए है। पहले माना जा रहा था कि टैक्स के साथ यह 1 करोड़ रुपए तक पहुंच सकती है। यह एक प्रीमियम स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) कार है जिसमें सेल्फ ड्राइविंग की भी क्षमता है।
Trending Videos
इलेक्ट्रिक वाहन होने के कारण इस पर किसी प्रकार का आरटीओ टैक्स या सेस नहीं लगाया गया है। इस कार की कीमत करीब 61 लाख रुपए है। पहले माना जा रहा था कि टैक्स के साथ यह 1 करोड़ रुपए तक पहुंच सकती है। यह एक प्रीमियम स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) कार है जिसमें सेल्फ ड्राइविंग की भी क्षमता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये कार की खासियत
यह टेस्ला Model X एसयूवी कार है, जो 4-व्हील ड्राइवर के साथ आती है। कार में स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। एक बार चार्ज होकर 470 किमी का सफर तय कर लेती है। कंपनी का कहना है कि यह सबसे तेज एसयूवी कार है, जो 2.9 सेकेंड में ही 96 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है। इस कार में दो इलेक्ट्रिक मोटर दी गई हैं।
वर्तमान वित्त वर्ष में यह 16वां इलेक्ट्रिक वाहन है जो मुंबई में रिजस्टर कराया गया है। इनमें से नौ ताड़देव आरटीओ, तीन-तीन अंधेरी आरटीओ व बोरीवली आरटी और एक वडाला आरटीओ में रजिस्टर कराए गए हैं।