{"_id":"6332add8fd9e0d244379cd5a","slug":"is-it-worth-to-buy-bounce-infinity-e1-electric-scooter-know-features-price-and-range","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Bounce Infinity E1: क्या बाउंस इनफिनिटी ई1 इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने में है समझदारी, जानें फीचर्स, कीमत और रेंज","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Bounce Infinity E1: क्या बाउंस इनफिनिटी ई1 इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने में है समझदारी, जानें फीचर्स, कीमत और रेंज
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: समीर गोयल
Updated Tue, 27 Sep 2022 02:38 PM IST
सार
भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी बाउंस का इनफिनिटी ई1 स्कूटर को खरीदना फायदे का सौदा है या नहीं। इस खबर में हम इस स्कूटर के सभी फीचर्स, कीमत और रेंज की जानकारी दे रहे हैं।
इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी बाउंस का इनफिनिटी ई1 स्कूटर भारत के कई शहरों में मिलता है। कंपनी के मुताबिक इसमें कई फीचर्स दिए गए हैं और इसकी कीमत भी कई इलेक्ट्रिक स्कूटर से कम है। लेकिन क्या फेस्टिव सीजन में इसे खरीदना फायदे का सौदा है? इस खबर में हम आपको इस सवाल का जवाब दे रहे हैं।
Trending Videos
कैसा है डिजाइन
2 of 6
बाउंस इनफिनिटी ई़1
- फोटो : Bounce Infinity
जब भी कोई स्कूटर या कार खरीदने की बात होती है तो सबसे पहले उसका लुक देखा जाता है। अगर डिजाइन पसंद आता है तो बाकी फीचर्स, रेंज और कीमत की जानकारी ली जाती है। बाउंस का इनफिनिटी ई1 इलेक्ट्रिक स्कूटर है। कंपनी ने इसके डिजाइन को काफी स्लीक रखने की कोशिश की है। कंपनी के मुताबिक ये स्लीक, स्पंकी और स्मार्ट स्कूटर है। जिसका डिजाइन काफी समकालीन और एर्गोनोमिक है जिस कारण शहर की सड़कों पर लोग इसे नोटिस करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
फीचर्स हैं शानदार
3 of 6
बाउंस इनफिनिटी ई़1
- फोटो : Bounce Infinity
बाउंस के इनफिनिटी ई1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में फीचर्स भी बेहतरीन दिए गए हैं। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है जिसमें इग्निशन स्टेटस, साइड स्टैंड स्टेटस, इंडिकेटर्स, बैटरी एसओसी स्टेटस, स्पीड डिस्प्ले, ओडोमीटर रीडिंग, व्हीकल स्टेटस, ब्लूटूथ स्टेटस, हाई बीम स्टेटस जैसी जानकारी मिलती है।
इनफिनिटी ई1 में ड्राइविंग के लिए तीन मोड आते हैं। ड्रैग, इको और पावर। पावर मोड में ड्राइव करने पर 65 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। इसके साथ ही इसमें 39AH के साथ वाटरप्रूफ IP67 रेटेड 48V का लिथियम-आयन बैटरी मिलती है जो सिंगल चार्जिंग में 85 किमी की रेंज मिलती है। बाउंस इनफिनिटी 8 सेकेंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है।
स्कूटर को स्मार्ट एप के साथ भी कनेक्ट किया जा सकता है। इस एप में स्कूटर से जुड़ी ज्यादातर जानकारी मिलती हैं। स्कूटर के ओनर के स्मार्टफोन से इसके कई फीचर्स को कंट्रोल किया जा सकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।