{"_id":"5e8037348ebc3e7686485478","slug":"new-hyundai-creta-to-be-launched-soon-these-six-vehicles-are-ready-to-compete","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"नई 2020 Hyundai Creta को टक्कर देंगी ये 6 नई गाड़ियां, जानें इनकी खासियतें","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
नई 2020 Hyundai Creta को टक्कर देंगी ये 6 नई गाड़ियां, जानें इनकी खासियतें
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अवधेश कुमार
Updated Sun, 29 Mar 2020 12:24 PM IST
विज्ञापन
File Photo
- फोटो : PTI
दूसरे जनरेशन की ह्यूंदै क्रेटा भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी है। हालांकि नई क्रेटा को कुछ कॉम्पैक्ट एसयूवी से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा। वहीं इसकी कई प्रतिद्वंद्वियों कारों को ऑटो एक्सपो 2020 में भी प्रदर्शित किया गया था। जानिए कौन सी हैं ऐसी कारें और क्या है उनकी खासियतें।
Trending Videos
Maruti Suzuki S-Cross Petrol
Maruti Suzuki S-Cross
ह्यूंदै क्रेटा की टक्कर पर बाजार में मारुति सुजुकी एस-क्रॉस पेट्रोल लॉन्च होने जा रही है। यह गाड़ी अप्रैल 2020 में लॉन्च हो सकती है। जानकारों के मुताबिक इसकी कीमत 8.5 लाख से 12 लाख रुपये तक हो सकती है। यह कार पहली बार भारत में पेट्रोल इंजन में मिलेगी। इस कार के 1.3 डीजल इंजन को बीएस6 कंप्लायंट 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन से बदला जाएगा। जो अर्टिगा XL6, Ciaz और Vitara Brezza में पेश किया गया है। इसे 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ पेश किया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Renault Duster Turbo
File photo
- फोटो : social
मारुति की ही तरह Renault BS6 भी डीजल इंजन बंद करने जा रही है। रेनो डस्टर को टर्बो वेरिएंट के लिए एक नया 1.3 टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। बता दें कि इस कार में 6-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक के विकल्प के साथ 156 PS की पावर और 250 Nm का टार्क मिलता है। डस्टर टर्बो को ऑटो एक्सपो में भी प्रदर्शित किया गया था। बताया जा रहा है कि यह भारत में सबसे शक्तिशाली कॉम्पैक्ट एसयूवी भी होगी। जो नई क्रेटा और सेल्टास में 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल की तुलना में ज्यादा अचछा परफॉर्मेंस देगी। 1.3 टर्बो पेट्रोल इंजन को भी बाद में निसान किक्स एसयूवी में जोड़े जाने की उम्मीद है। रेनो डस्टर टर्बो को अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 13 लाख रुपये हो सकती है।
Volkswagen Tiguan
Volkswagen Tiguan
- फोटो : Social Media
बीएस6 के दौर में फॉक्सवैगन भी अपने डीजल इंजन की जगह पेट्रोल इंजन की भारत में एसयूवी की एक श्रृंखला शुरू करने की योजना बना रही है। इसके साथ ही टिगुआन कॉम्पैक्ट एसयूवी फॉक्सवैगन की पहली पेशकश होगी। यह दो नए टर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी। 1.0 लीटर टीएसआई (110PS / 200Nm) और 1.5-लीटर TSI यूनिट (150PS / 250Nm) जिसमें CNG वेरिएंट बाद में पेश किए जाने की उम्मीद है। इसका 1.0 लीटर टर्बो यूनिट पहले ही भारत में बीएस6 कंप्लाएंट पोलो और वेंटो पर अपना डेब्यू कर चुकी है। जानकारी के मुताबिक Tiguan के दोनों इंजन विकल्पों को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक के साथ-साथ DSG (डुअल-क्लच) ऑटोमैटिक (1.5-लीटर) ट्रांसमिशन के साथ पेश करेगी। यह कॉम्पैक्ट एसयूवी क्रेटा से छोटी है लेकिन यह कनेक्टेड कार टेक, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक बड़े सेंट्रल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे प्रीमियम फीचर्स के साथ होगी। फॉक्सवैगन टिगुआन को अप्रैल 2021 में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 10 लाख रुपये से 16 लाख रुपये तक हो सकती है।
विज्ञापन
Skoda VISION IN
Skoda Vision in
- फोटो : Skoda
भारत के लिए स्कोडा एसयूवी को VW Group के MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर भी बनाया जाएगा। इस कार को 2020 ऑटो एक्सपो में भी प्रदर्शित किया गया था। इस कार को 1.0 लीटर और 1.5 के साथ बाजार में उतारा जाएगा। इसे दोनों इंजन मैनुअल, ऑटोमैटिक और डीएसजी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ पेश किए जाएगा। यह कार एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सनरूफ, बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और रिमोट से जुड़े टेक से लैस होगी। स्कोडा एसयूवी अप्रैल 2021 में लॉन्च की जा सकती है। इसकी कीमत 10 से 16 लाख रुपये तक हो सकती है।