सब्सक्राइब करें

Nissan Magnite vs Maruti Suzuki Swift: इन एसयूवी या हैचबैक में किसे खरीदना है फायदे का सौदा, जानें डिटेल्स

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Mon, 07 Oct 2024 06:25 PM IST
सार

निसान इंडिया ने भारतीय बाजार में मैग्नाइट का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है। इसकी लोकप्रिय गाड़ी मारुति सुजुकी स्विफ्ट से भी टक्कर होगी। आइए एक नजर डालते हैं कि मैग्नाइट स्विफ्ट से किस तरह मुकाबला करती है।

विज्ञापन
Nissan Magnite vs Maruti Suzuki Swift Comparison Know Price Features Specifications Dimensions Details
Maruti Suzuki Swift vs Nissan Magnite - फोटो : Amar Ujala
निसान इंडिया ने हाल ही में भारतीय बाजार में मैग्नाइट एसयूवी का नया अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है। निसान पिछले चार वर्षों से भारतीय बाजार में मैग्नाइट की बिक्री कर रही है। हालांकि ब्रांड ने हाल ही में देश में X-Trail को उतारा है, लेकिन मैग्नाइट अभी भी निसान के लिए सबसे अहम उत्पाद है। मैग्नाइट फेसलिफ्टेड वर्जन के साथ ही निसान ने मैग्नाइट में कुछ ऐसे सुधार करने की कोशिश की है जिससे यह न सिर्फ भारत में ब्रांड को बनाए रख सके। बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी अपनी पकड़ बनाए रख सके। 
Trending Videos
Nissan Magnite vs Maruti Suzuki Swift Comparison Know Price Features Specifications Dimensions Details
Nissan Magnite 2024 - फोटो : Nissan
हालांकि भारत में 2024 निसान मैग्नाइट ह्यूंदै वेन्यू, किआ सोनेट, मारुति सुजुकी फ्रोंक्स और अन्य कारों को टक्कर देती रहेगी। लेकिन हाल ही में अपडेट की गई एक और लोकप्रिय गाड़ी मारुति सुजुकी स्विफ्ट से भी इसकी टक्कर होगी। आइए एक नजर डालते हैं कि मैग्नाइट स्विफ्ट से किस तरह मुकाबला करती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Nissan Magnite vs Maruti Suzuki Swift Comparison Know Price Features Specifications Dimensions Details
Maruti Suzuki Swift - फोटो : Maruti Suzuki
साइज में कौन है बड़ी
निसान मैग्नाइट एक एसयूवी है और मारुति सुजुकी स्विफ्ट से बड़ी है और इसका व्हीलबेस भी लंबा है। 2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट और निसान मैग्नाइट अलग-अलग साइज और फीचर्स मिलते हैं। और दोनों अलग-अलग जरूरतों को पूरा करता है। स्विफ्ट की लंबाई 3860 मिमी, चौड़ाई 1735 मिमी और ऊंचाई 1520 मिमी है, और इसका व्हीलबेस 2450 मिमी है। इसमें 265 लीटर का बूट स्पेस और 163 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस है।

दूसरी ओर, निसान मैग्नाइट थोड़ी बड़ी है, जिसकी लंबाई 3994 मिमी, चौड़ाई 1758 मिमी और ऊंचाई 1572 मिमी है। इसका व्हीलबेस 2500 मिमी है, जो 336 लीटर का बड़ा बूट स्पेस और 205 मिमी का उच्च ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। 
Nissan Magnite vs Maruti Suzuki Swift Comparison Know Price Features Specifications Dimensions Details
Nissan Magnite - फोटो : Nissan
फीचर्स में है क्या अंतर
2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट और निसान मैग्नाइट कई मॉडर्न फीचर्स के साथ आते हैं। बाहरी फीचर्स के मामले में, दोनों कारों में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, ऑटोमैटिक और इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टेबल ORVMs और 16-इंच के अलॉय व्हील लगे हैं। अंदर, जबकि स्विफ्ट को फैब्रिक अपहोल्स्ट्री मिलती है, निसान मैग्नाइट को डैशबोर्ड को कवर करने वाली सॉफ्ट टच मटेरियल के साथ लेदरेट अपहोल्स्ट्री मिलती है।

दोनों वाहनों के अन्य प्रमुख आकर्षणों में पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप, क्रूज कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जर के साथ कीलेस एंट्री शामिल हैं। स्विफ्ट और मैग्नाइट दोनों में स्टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग मिलते हैं। दोनों कारों में रियर पार्किंग कैमरे, पीछे की तरफ पार्किंग सेंसर और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट भी शामिल हैं।
विज्ञापन
Nissan Magnite vs Maruti Suzuki Swift Comparison Know Price Features Specifications Dimensions Details
Nissan Magnite - फोटो : Nissan
तकनीक के मामले में, स्विफ्ट में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जबकि मैग्नाइट में 8-इंच टचस्क्रीन है। स्विफ्ट में ड्राइवर डिस्प्ले के लिए MID के साथ एनालॉग डायल की सुविधा है। जबकि मैग्नाइट में ज्यादा एडवांस्ड 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले है, जिसमें अब रीडिजाइन किए गए ग्राफिक्स हैं।

नों कार वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करते हैं, और इनमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी है। दोनों मॉडल के फुटवेल में एम्बिएंट लाइटिंग मौजूद है। साथ ही 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और रियर AC वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed