कार निर्माताओं की ओर से अपने उत्पादों को लगातार सुरक्षित बनाया जा रहा है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि निर्माताओं की ओर से अपनी कारों को सुरक्षित रखने के लिए कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए जाते हैं, जिनसे हादसों के समय जान बचाई जा सकती है। ये फीचर्स कौन से हैं। आइए जानते हैं।
{"_id":"651bae4913ae864a2f0f7ed5","slug":"these-four-safety-features-in-modern-cars-save-lives-know-how-they-work-2023-10-03","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Car Care Tips: मॉडर्न कारों में आने वाले ये चार सेफ्टी फीचर्स बचाते हैं जान, जानें किस तरह करते हैं काम","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Car Care Tips: मॉडर्न कारों में आने वाले ये चार सेफ्टी फीचर्स बचाते हैं जान, जानें किस तरह करते हैं काम
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: समीर गोयल
Updated Tue, 03 Oct 2023 12:00 PM IST
सार
मॉडर्न कारों में कंपनियों की ओर से कई सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं। इनके कारण कई बार कार सवारों की जान बचती है। यह फीचर्स कौन से हैं और यह किस तरह से काम करते हैं। आइए जानते हैं।
विज्ञापन
seat belt hook
- फोटो : सांकेतिक
Trending Videos
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : hyundai india
एयरबैग
आजकल सभी कारों में कम से कम दो एयरबैग तो आते ही हैं। इनसे होने वाली सुरक्षा को देखते हुए सरकार कोशिश कर रही है कि भविष्य में आने वाली कारों में कम से कम छह एयरबैग हो जाएं। इनका काम दुर्घटना के समय कार सवार यात्रियों को बचाना होता है। ये हादसे के समय डैशबोर्ड, स्टेयरिंग और सामने के शीशे के साथ होने वाली टक्कर से बचाते हैं। हादसा होते ही एयरबैग बेहद कम समय में खुल जाते हैं और गद्देदार दीवार बना देते हैं।
यह भी पढ़ें - Car Sunroof: क्या आप अपनी कार में भी लगवा सकते हैं सनरूफ, जानें खर्च से लेकर फायदे-नुकसान तक सबकुछ
आजकल सभी कारों में कम से कम दो एयरबैग तो आते ही हैं। इनसे होने वाली सुरक्षा को देखते हुए सरकार कोशिश कर रही है कि भविष्य में आने वाली कारों में कम से कम छह एयरबैग हो जाएं। इनका काम दुर्घटना के समय कार सवार यात्रियों को बचाना होता है। ये हादसे के समय डैशबोर्ड, स्टेयरिंग और सामने के शीशे के साथ होने वाली टक्कर से बचाते हैं। हादसा होते ही एयरबैग बेहद कम समय में खुल जाते हैं और गद्देदार दीवार बना देते हैं।
यह भी पढ़ें - Car Sunroof: क्या आप अपनी कार में भी लगवा सकते हैं सनरूफ, जानें खर्च से लेकर फायदे-नुकसान तक सबकुछ
विज्ञापन
विज्ञापन
कार में सीट बेल्ट
- फोटो : सोशल मीडिया
सीट बेल्ट
किसी भी कार में मिलने वाला सबसे आम सेफ्टी फीचर होती है सीट बेल्ट। इसका काम होता है कि अगर हादसा हो जाए तो आप अपनी सीट पर सुरक्षित रहें। थ्री पाइंट वाली सीट बेल्ट सभी कारों में मिलती हैं जिनसे सुरक्षा भी ज्यादा होती है। कार क्रैश हो या फिर पलट जाए तो ऐसी स्थिति में सीट बेल्ट यात्री को अपनी जगह पर रहने में मदद करती है जिससे चोट लगने की आशंका कम हो जाती है।
यह भी पढ़ें - Magnite vs Kiger: छह लाख से सस्ती बेस्ट SUV कौन-सी, काइगर-मैग्नाइट में कौन ज्यादा बेहतर?
किसी भी कार में मिलने वाला सबसे आम सेफ्टी फीचर होती है सीट बेल्ट। इसका काम होता है कि अगर हादसा हो जाए तो आप अपनी सीट पर सुरक्षित रहें। थ्री पाइंट वाली सीट बेल्ट सभी कारों में मिलती हैं जिनसे सुरक्षा भी ज्यादा होती है। कार क्रैश हो या फिर पलट जाए तो ऐसी स्थिति में सीट बेल्ट यात्री को अपनी जगह पर रहने में मदद करती है जिससे चोट लगने की आशंका कम हो जाती है।
यह भी पढ़ें - Magnite vs Kiger: छह लाख से सस्ती बेस्ट SUV कौन-सी, काइगर-मैग्नाइट में कौन ज्यादा बेहतर?
For Reference Only
- फोटो : सोशल मीडिया
एबीएस
एबीएस का मतलब होता है एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम। एबीएस जिस कार में नहीं होता उनका पहिया घूमना बंद कर सकता है या फिर तेज ब्रेकिंग के समय लॉक अप भी हो सकता है जिससे कार के स्किड होने का खतरा बढ़ जाता है। ये सिस्टम कार के सभी पहियों पर लगा होता है जिसका काम इसकी जानकारी लेना होता है कि तेज ब्रेक लगाने के दौरान व्हील को कब लॉक किया जाए। एबीएस ब्रेक प्रैशर को रिलीज़ करता है और उसे फिर से लगाता है। यह प्रक्रिया बेहद कम समय में कई बार हो सकती है। इसके ही कारण कार पर ड्राइवर कंट्रोल बनाए रखता है। इसके अलावा कार मोड़ते समय और गीली सड़कों पर भी ब्रेक लगाते समय ये काम आता है।
यह भी पढ़ें - Rumble Strip: कई सड़कों पर एकसाथ आ जाते हैं कई स्पीड ब्रेकर, जानें कहां होता है इस्तेमाल
एबीएस का मतलब होता है एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम। एबीएस जिस कार में नहीं होता उनका पहिया घूमना बंद कर सकता है या फिर तेज ब्रेकिंग के समय लॉक अप भी हो सकता है जिससे कार के स्किड होने का खतरा बढ़ जाता है। ये सिस्टम कार के सभी पहियों पर लगा होता है जिसका काम इसकी जानकारी लेना होता है कि तेज ब्रेक लगाने के दौरान व्हील को कब लॉक किया जाए। एबीएस ब्रेक प्रैशर को रिलीज़ करता है और उसे फिर से लगाता है। यह प्रक्रिया बेहद कम समय में कई बार हो सकती है। इसके ही कारण कार पर ड्राइवर कंट्रोल बनाए रखता है। इसके अलावा कार मोड़ते समय और गीली सड़कों पर भी ब्रेक लगाते समय ये काम आता है।
यह भी पढ़ें - Rumble Strip: कई सड़कों पर एकसाथ आ जाते हैं कई स्पीड ब्रेकर, जानें कहां होता है इस्तेमाल
विज्ञापन
What is ABS and EBD
- फोटो : Social
ईबीडी
ईबीडी सेफ्टी फीचर एबीएस के सहायक के तौर पर काम करता है। इससे अलग-अलग व्हील पर ब्रेकिंग फोर्स लगाया जा सकता है। अगर आप किसी कॉर्नर पर ब्रेक लगाते हैं तो बाहर के पहियों को अंदर के पहियों के मुकाबले ज्यादा बेहतर ग्रिप मिलेगी क्योंकि ईबीडी इन टायरों पर ज्यादा बेहतर तरीके से ब्रेकिंग फोर्स देगा।
यह भी पढ़ें - Budget Cars: इन नौ सस्ती कारों में मिलता है बेहतरीन ग्राउंड क्लियरेंस, जानें इससे क्या होता है फायदा?
ईबीडी सेफ्टी फीचर एबीएस के सहायक के तौर पर काम करता है। इससे अलग-अलग व्हील पर ब्रेकिंग फोर्स लगाया जा सकता है। अगर आप किसी कॉर्नर पर ब्रेक लगाते हैं तो बाहर के पहियों को अंदर के पहियों के मुकाबले ज्यादा बेहतर ग्रिप मिलेगी क्योंकि ईबीडी इन टायरों पर ज्यादा बेहतर तरीके से ब्रेकिंग फोर्स देगा।
यह भी पढ़ें - Budget Cars: इन नौ सस्ती कारों में मिलता है बेहतरीन ग्राउंड क्लियरेंस, जानें इससे क्या होता है फायदा?