सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bhagalpur News ›   Centre gives green signal to Bhagalpur-Hansdiha four-lane road construction, funds approved

Bihar News : खुशखबरी; भागलपुर-हंसडीहा फोरलेन सड़क निर्माण को केंद्र की हरी झंडी, 1836 करोड़ रुपये स्वीकृत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भागलपुर Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Sun, 05 Oct 2025 06:18 PM IST
सार

Bhagalpur-Hansdiha Four-Lane Road Project : भागलपुर-हंसडीहा फोरलेन सड़क परियोजना को केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है। 1836 करोड़ रुपये की इस परियोजना से न केवल भागलपुर और आसपास के इलाके का विकास तेज होगा, बल्कि बिहार-झारखंड के बीच कनेक्टिविटी और देवघर (बाबाधाम) की यात्रा भी आसान और सुरक्षित हो जाएगी।

विज्ञापन
Centre gives green signal to Bhagalpur-Hansdiha four-lane road construction, funds approved
भागलपुर-हंसडीहा फोरलेन सड़क निर्माण को लेकर खुशखबरी। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार के भागलपुर-हंसडीहा फोरलेन सड़क परियोजना को केंद्र सरकार की मंजूरी मिल गई है। केंद्रीय भूतल एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस बहुप्रतीक्षित और महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के लिए कुल 1836 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कर दी है।

Trending Videos

इस स्वीकृति के साथ ही पिछले दो साल से भूमि अधिग्रहण के पेंच में फंसी परियोजना के काम शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है। योजना के अनुसार, सड़क निर्माण का काम इसी साल दिसंबर के अंत तक शुरू किया जाएगा। इससे क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी और बिहार-झारखंड के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

परियोजना का कार्य दो चरणों में होगा
65 किलोमीटर लंबी इस फोरलेन सड़क का निर्माण दो चरणों में किया जाएगा। पहला चरण भागलपुर के अलीगंज बाइपास से ढाकामोड़ (खड़हरा) तक, जिसके लिए 973 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। दूसरा चरण ढाकामोड़ (खड़हरा) से भलजोर (हंसडीहा) तक, इसके लिए 863 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

यात्रियों के लिए सुविधाएं

  1. सड़क की चौड़ाई 35 से 40 मीटर होगी।
  2. मार्ग पर 12 स्थानों पर आधुनिक बस स्टैंड और टॉयलेट ब्लॉक बनाए जाएंगे।
  3. 45 पुल-पुलिया और कल्वर्ट का निर्माण होगा, जिससे जलजमाव और दुर्घटनाओं में कमी आएगी।
  4. ढाकामोड़ और पंजवारा रोड के पास रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) बनेगा।
  5. जगदीशपुर और पुरैनी में फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा।
  6. सड़क में 3 मीटर चौड़ा डिवाइडर और दोनों तरफ 1-1 मीटर चौड़ा फुटपाथ होगा।
  7. रजौन और जगदीशपुर के बीच टोल प्लाजा भी बनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Live Bihar Election Update LIVE : एनडीए के सीट बंटवारे में उठापटक, मांझी-कुशवाहा से मिले भाजपा नेता, चिराग दूर-दूर


डीपीआर में किए गए बदलाव
एनएच विभाग ने फोरलेन निर्माण के लिए निजी जमीन का अधिग्रहण कम से कम करने का खास ध्यान रखा है। इसके लिए डीपीआर में बदलाव किए गए हैं और सड़क का अलाइनमेंट सीधा रखा गया है। बस स्टैंड और सार्वजनिक टॉयलेट ब्लॉक भी सरकारी जमीन पर बनाए जाएंगे।

यह फोरलेन सड़क न केवल भागलपुर बल्कि आसपास के पूरे इलाके के आर्थिक और सामाजिक विकास को नई दिशा देगी। साथ ही, देवघर (बाबाधाम) की यात्रा भी अब और अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed