{"_id":"641aee775b86f9531e0c7128","slug":"bihar-crime-fraud-of-rs-40-lakh-in-the-name-of-petrol-pump-in-nawada-two-people-arrested-2023-03-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Crime: नवादा में पेट्रोल पंप के नाम पर 40 लाख रुपये की ठगी, दो लोग गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Crime: नवादा में पेट्रोल पंप के नाम पर 40 लाख रुपये की ठगी, दो लोग गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नवादा
Published by: अरविंद कुमार
Updated Wed, 22 Mar 2023 05:33 PM IST
विज्ञापन
सार
Petrol Pump Fraud in Nawada: बिहार के नवादा जिले में पेट्रोल पंप के नाम पर 40 लाख रुपये की ठगी हुई है। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

आरोपी गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
नवादा में वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चकवाई पंचायत की बलवापर गांव में बुधवार सुबह यूपी पुलिस और स्थानीय पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस के तहत छापामार कर दो साइबर जालसाज को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार हुए ठग में संजय पंडित पिता बालेश्वर पंडित, सुजीत पंडित उर्फ सुजीत शुक्ला पिता रामजी पंडित शामिल हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
बताते चलें कि यूपी के जनपद झांसी पुलिस स्टेशन में एक ठगी का मामला जून 2020 में दर्ज हुआ था। शैलेंद्र कुमार गौतम आईटी कंपनी में कार्यरत हैं। इन्होंने पेट्रोल पंप खोलने का एक आवेदन फॉर्म कंपनी द्वारा भरा था। ठगों द्वारा शैलेंद्र कुमार गौतम को फोन व मेल के द्वारा फोन कर उन्हें पेट्रोल पंप अप्रूवल होने की बात कही।
विज्ञापन
विज्ञापन
ठगों के झांसे में आकर शैलेंद्र कुमार गौतम ने उनके अकाउंट में 40 लाख रुपये डाल दिए। फिर ठगों ने मोबाइल बंद कर लिया गया। बाद में जब उन्हें पता चला कि वे ठगे गए हैं, तब उन्होंने ठग के खिलाफ कार्रवाई की। इस कार्रवाई में यूपी पुलिस के एक टीम आई, जिसमें शिवशंकर सिंह साइबर थाना प्रभारी, झांसी, रजनेश कुमार चौहान एसआई, नरेश कुमार एएसआई ने दलबल के साथ दोनों ठग को गिरफ्तार किया।