{"_id":"6822c8ebd7b1d667df0c8463","slug":"bihar-news-refusing-to-go-to-the-wedding-procession-proved-fatal-two-brothers-attacked-with-a-knife-2025-05-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: बारात में जाने से मना करना बना जानलेवा! दो भाइयों पर चाकू से हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: बारात में जाने से मना करना बना जानलेवा! दो भाइयों पर चाकू से हमला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुज्जफरपुर
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Tue, 13 May 2025 09:52 AM IST
विज्ञापन
सार
मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा थाना क्षेत्र में एक शादी की बारात के दौरान झगड़ा और चाकूबाजी हो गई। इस घटना में दो सगे भाई घायल हो गए।

घायल व्यक्ति
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा थाना क्षेत्र में एक शादी की बारात के दौरान मारपीट और चाकूबाजी हो गई। इस घटना में दो भाई घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घायल एक भाई ने बताया कि उन्होंने बारात में जाने से मना कर दिया था। इससे आरोपी नाराज हो गया और चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में एक भाई गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरा भाई भी जख्मी हुआ है। फिलहाल दोनों अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
पीड़ित जयकिशुन सहनी ने बताया कि दो दिन पहले उनकी पत्नी का ऑपरेशन हुआ है और वह अस्पताल में भर्ती हैं। वे जब पत्नी के लिए खाना लेकर अस्पताल जा रहे थे, तभी गांव के कुछ लोग, जिनके यहां शादी थी, उनसे बोले कि "बारात में तुम्हें भी चलना है"। जयकिशुन ने उन्हें समझाया कि वह बारात में नहीं जा सकते क्योंकि उनकी पत्नी की तबीयत ठीक नहीं है। इसी बात पर विवाद हो गया। थोड़ी देर बाद एक आरोपी आया और जयकिशुन पर चाकू से हमला कर दिया। जब उनका भाई जयशंकर उन्हें बचाने आया, तो उस पर भी चाकू मार दिया गया। घटना के बाद आरोपी लोग भाग गए। ग्रामीणों और परिवार वालों की मदद से दोनों घायलों को श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। दोनों का इलाज चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: पति ने चाचा और सहयोगियों के साथ मिलकर पत्नी के साथ की हैवानियत, जान से मारने के लिए चाकू भी गोदा
बोचहा थाना के एसएचओ राकेश यादव ने बताया कि बारात के दौरान आपस में झगड़ा और चाकूबाजी की सूचना पुलिस को मिली है। इस घटना में दो लोग घायल हुए हैं। दोनों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। एसएचओ ने कहा कि जब पीड़ित की ओर से आवेदन मिलेगा, तब आगे की कार्रवाई की जाएगी। मेडिकल कॉलेज की पुलिस पीड़ित का बयान ले रही है। बयान मिलने के बाद जांच आगे बढ़ेगी। यह घटना आपसी विवाद की वजह से हुई थी और पुलिस मामले की जांच कर रही है।