{"_id":"6822d05dd7b1d667df0c8466","slug":"cm-nitish-doesn-t-even-remember-the-name-of-his-cabinet-minister-rjd-mla-makes-claim-2025-05-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: 'सीएम नीतीश को अपने मंत्रिमंडल के मंत्री का नाम तक नहीं याद', राजद विधायक ने किया बड़ा दावा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: 'सीएम नीतीश को अपने मंत्रिमंडल के मंत्री का नाम तक नहीं याद', राजद विधायक ने किया बड़ा दावा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वैशाली
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Tue, 13 May 2025 10:24 AM IST
विज्ञापन
सार
वैशाली जिले के महुआ के राजद विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री को अपने ही मंत्रिमंडल के किसी मंत्री का नाम तक याद नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अचेत हैं और उनका दिमाग ठीक से काम नहीं कर रहा है।

राजद विधायक मुकेश रोशन
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
वैशाली जिले के महुआ के राजद विधायक मुकेश रोशन ने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने ही मंत्रिमंडल के किसी मंत्री का नाम तक याद नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अचेत हैं और उनका दिमाग ठीक से काम नहीं कर रहा। मुकेश रोशन ने कहा कि मुख्यमंत्री बीमार हो चुके हैं और अगर बिहार को पिछले 20 सालों में सबसे पीछे धकेलने वाला कोई है, तो वह नीतीश कुमार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे नेता ने बिहार में बेरोजगारी हटाने के लिए रथ यात्रा शुरू की थी।
राजद विधायक अपने पार्टी द्वारा पूरे बिहार में चल रहे परिचर्चा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ पहुंचे थे। वहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री अब तेजस्वी यादव को बनाना चाहिए। हम पॉजिटिव सोच के साथ आगे बढ़ेंगे, इसलिए यह परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया है। सभी लोगों ने ठान लिया है कि 2025 में तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री होंगे। विधायक ने मंच से अपने समर्थकों को नारा भी दिया: "करे के बा, लड़े के बा, जीते के बा!"
उन्होंने कहा कि 2025 में महागठबंधन की सरकार बनानी है और बेरोजगार युवकों को रोजगार दिलवाना है। बेरोजगारी और महंगाई से परेशान लोग अब तंग आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि लोग अपने जेब में हाथ डालकर देखें, क्या हालत है। जीएसटी और नोटबंदी जैसे काले कानूनों के कारण व्यापारी वर्ग भी परेशान है। उन्होंने कहा कि व्यावसायिक लोग अपने काउंटर पर पैसे तक नहीं रख पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: पति ने चाचा और सहयोगियों के साथ मिलकर पत्नी के साथ की हैवानियत, जान से मारने के लिए चाकू भी गोदा
विधायक ने केंद्रीय सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वे डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया की बात करते हैं, लेकिन सारा सामान विदेश से मंगाते हैं। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया के नाम पर जो लोग पहले रोज कमाते और खाते थे, आज उनकी हालत बहुत खराब हो गई है।
विधायक ने उन लोगों से भी सवाल किया जो कहते थे कि अच्छे दिन आने वाले हैं। उन्होंने पूछा, "क्या उनके अच्छे दिन आए हैं?" और कहा कि अगर अच्छे दिन आए हैं तो वे बताए कि किस वजह से आए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अच्छे दिन के चक्कर में जो हमारा बुरा दिन था, वह भी अब खत्म हो चुका है।
विज्ञापन
Trending Videos
राजद विधायक अपने पार्टी द्वारा पूरे बिहार में चल रहे परिचर्चा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ पहुंचे थे। वहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री अब तेजस्वी यादव को बनाना चाहिए। हम पॉजिटिव सोच के साथ आगे बढ़ेंगे, इसलिए यह परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया है। सभी लोगों ने ठान लिया है कि 2025 में तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री होंगे। विधायक ने मंच से अपने समर्थकों को नारा भी दिया: "करे के बा, लड़े के बा, जीते के बा!"
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि 2025 में महागठबंधन की सरकार बनानी है और बेरोजगार युवकों को रोजगार दिलवाना है। बेरोजगारी और महंगाई से परेशान लोग अब तंग आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि लोग अपने जेब में हाथ डालकर देखें, क्या हालत है। जीएसटी और नोटबंदी जैसे काले कानूनों के कारण व्यापारी वर्ग भी परेशान है। उन्होंने कहा कि व्यावसायिक लोग अपने काउंटर पर पैसे तक नहीं रख पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: पति ने चाचा और सहयोगियों के साथ मिलकर पत्नी के साथ की हैवानियत, जान से मारने के लिए चाकू भी गोदा
विधायक ने केंद्रीय सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वे डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया की बात करते हैं, लेकिन सारा सामान विदेश से मंगाते हैं। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया के नाम पर जो लोग पहले रोज कमाते और खाते थे, आज उनकी हालत बहुत खराब हो गई है।
विधायक ने उन लोगों से भी सवाल किया जो कहते थे कि अच्छे दिन आने वाले हैं। उन्होंने पूछा, "क्या उनके अच्छे दिन आए हैं?" और कहा कि अगर अच्छे दिन आए हैं तो वे बताए कि किस वजह से आए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अच्छे दिन के चक्कर में जो हमारा बुरा दिन था, वह भी अब खत्म हो चुका है।