{"_id":"6241054ab8987265004fd367","slug":"bihar-police-arrested-12-people-from-simraur-village-and-seized-7-weapons-including-four-315-bore-rifles-56-live-cartridges","type":"story","status":"publish","title_hn":"बिहार: पुलिस ने हथियारों के साथ 12 लोगों को दबोचा, किसी वारदात को अंजाम देने की थी योजना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बिहार: पुलिस ने हथियारों के साथ 12 लोगों को दबोचा, किसी वारदात को अंजाम देने की थी योजना
एएनआई, गया
Published by: Jeet Kumar
Updated Mon, 28 Mar 2022 06:16 AM IST
विज्ञापन

प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : Social media

बिहार पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। गया के सिमरौर गांव में 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। जो किसी बड़े काम को अंजाम देने की फिराक में थे। गया की एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से चार 315 बोर कट्टा, 56 जिंदा कारतूस समेत सात हथियार जब्त किए हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
एसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी पैरोल पर बाहर है और वह एक कार्य को अंजाम देने की योजना बना रहा था। सूचना पर कार्रवाई करते हुए हमने एक टीम गठित की और मौके पर छापेमारी की और वारदात करने से पहले ही सबको पकड़ लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन