{"_id":"67b05368c517d1a15c04a0fc","slug":"bihar-road-accident-speeding-car-ran-over-two-people-in-darbhanga-one-dead-other-critical-condition-2025-02-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Road Accident: तेज रफ्तार कार ने दो लोगों को रौंदा, एक की मौत, दूसरे की गंभीर स्थिति में इलाज जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Road Accident: तेज रफ्तार कार ने दो लोगों को रौंदा, एक की मौत, दूसरे की गंभीर स्थिति में इलाज जारी
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, दरभंगा
Published by: अरविंद कुमार
Updated Sat, 15 Feb 2025 02:12 PM IST
सार
Road Accident: तेज रफ्तार कार चालक ने दो लोगों को रौंद दिया। एक की मौत, जबकि दूसरे की स्थिति गंभीर है। फिलहाल, पुलिस ने कार जब्त कर लिया है।
विज्ञापन
हादसे वाला वाहन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दरभंगा जिले के कोतवाली क्षेत्र में रफ्तार के कहर ने दो लोगों को रौंद दिया है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। जबकि दूसरी महिला का गंभीर स्थिति में निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली सहित नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल महिला को इलाज के लिए भर्ती करवाया है। फिलहाल, टक्कर मारने वाले स्कॉर्पियो को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
Trending Videos
घटना के बाद पूरे मोहल्ले के लोग वाहन मालिक के प्रति आक्रोशित हैं। हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही वाहन चालक के भाई अमरनाथ भंडारी की मौत सदमे से हो गई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, पुलिस ने मृतक छितन सहनी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतक की पहचान भठियारिसराय निवासी छीतन सहनी 65 वर्ष रूप में हुई है। जबकि घायल महिला की पहचान राधा देवी के रूप में की गई है। घायल महिला का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। इन सारी घटनाओं के बीच एक दूसरे व्यक्ति प्रेमनाथ भंडारी की मौत सदमे के कारण हो गई है। दूसरा मृतक दुर्घटनाग्रस्त वाहन मालिक के भाई बताया जा रहा है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्थानीय स्कॉर्पियो मालिक अमरनाथ भंडारी ने नई स्कॉर्पियो खरीदकर दोनार से नाका नंबर-5 वाली सड़क पर अहलेसुबह कार को चलाना सीख रहे थे। इस दौरान सीख रहे चालक ने नियंत्रण के कारण दो लोगों को रौंदते हुए स्कॉर्पियो बिजली के पोल से टकड़ा गई। इसके पूरे मोहल्ले में चीख पुकार मच गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों के आक्रोश के बीच स्कॉर्पियो चला रहे वाहन मालिक ने किसी तरीके जान बचाकर निकल सके।
इस संबंध में कोतवाली थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही घायल महिला को इलाज के लिए निजी अस्पताल में परिजनों ने भर्ती करवाया है। वहीं, मृतक छीतन सहनी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है।