सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Darbhanga News ›   Darbhanga: Congress demands Nitish Kumar should remove minister Jivesh Mishra guilty in fake medicine case

Bihar News: ‘नकली दवा मामले में दोषी मंत्री जीवेश मिश्रा को हटाएं CM नीतीश कुमार’, कांग्रेस ने उठाई मांग

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दरभंगा Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Sat, 12 Jul 2025 07:11 PM IST
सार

Darbhanga News: कांग्रेस अतिपिछड़ा जाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष ने नीतीश सरकार से सवाल किया कि क्या बिहार जैसे बड़े राज्य के मंत्री पद पर एक ऐसे व्यक्ति को बनाए रखना उचित है जिसे नकली दवाओं के मामले में अदालत ने दोषी ठहराया हो? 

विज्ञापन
Darbhanga: Congress demands Nitish Kumar should remove minister Jivesh Mishra guilty in fake medicine case
कांग्रेस अतिपिछड़ा जाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष शशि भूषण पंडित तथा अन्य - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दरभंगा जिला समाहरणालय स्थित प्रेक्षागृह में शनिवार को अतिपिछड़ा अधिकार सम्मेलन सह अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इसमें बिहार कांग्रेस प्रदेश कमेटी के अतिपिछड़ा जाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष शशि भूषण पंडित ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की। इस कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस की ओर से किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आम लोग शामिल हुए। पंडित का स्वागत स्थानीय कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार तरीके से किया।

Trending Videos

 
‘भ्रष्टाचार और जनस्वास्थ्य से जुड़ा है मामला’
सम्मेलन को संबोधित करते हुए शशि भूषण पंडित ने केंद्र और राज्य की NDA सरकार पर तीखा हमला कर कहा कि जाले विधानसभा से भाजपा विधायक और नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा की भूमिका एक गंभीर और संवेदनशील मामले में उजागर हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री मिश्रा अल्टो हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के निदेशक रहते हुए घटिया और नकली दवाइयों के कारोबार में शामिल पाए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- Bihar: बिहटा में बन रहे SDRF मुख्यालय का CM नीतीश ने किया निरीक्षण, निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
 
उन्होंने बताया कि राजस्थान के राजसमंद जिले में भेजी गई 'सिप्रोलिन-500 टैबलेट' की जांच में यह दवा नकली और घटिया पाई गई थी। मामले की जांच के बाद ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स अधिनियम की कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था और चार जून 2025 को राजस्थान की अदालत ने जीवेश मिश्रा सहित नौ लोगों को दोषी करार दिया। हालांकि अदालत ने उन्हें प्रोबेशन ऑफ ऑफेंडर्स अधिनियम, 1958 की धारा 4 और 5 के तहत राहत देते हुए जुर्माना लगाकर छोड़ दिया।
 
‘मंत्री बने रहना जनस्वास्थ्य के साथ मजाक’
पंडित ने इसे केवल कानूनी मामला नहीं, बल्कि जनस्वास्थ्य, नैतिकता और मानवीय सरोकारों से जुड़ा मुद्दा बताया। उन्होंने सवाल किया कि क्या बिहार जैसे बड़े राज्य के मंत्री पद पर एक ऐसे व्यक्ति को बनाए रखना उचित है जिसे नकली दवाओं के मामले में अदालत ने दोषी ठहराया हो? उन्होंने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या सुशासन बाबू ऐसे व्यक्ति को अपनी सरकार में मंत्री बनाकर नैतिकता का पालन कर रहे हैं?
 
‘बिहारी जनता को गुमराह कर रही है सरकार’
शशि भूषण पंडित ने कहा कि बिहार की जनता को बार-बार सुशासन का झांसा देकर गुमराह किया जा रहा है, लेकिन जब बात नैतिक जिम्मेदारी की आती है तो सत्ता पक्ष खामोश हो जाता है। उन्होंने मुख्यमंत्री से तत्काल मंत्री मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग की और चेतावनी दी कि यदि इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को जन आंदोलन का रूप देगी।

यह भी पढ़ें- Crime: थानेदार की हत्या के आरोपी को गोलियों से भूना, जनता दरबार से लौटते वक्त घात लगाकर हत्या; दो गिरफ्तार
 
सम्मेलन के दौरान स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह और आक्रोश दोनों दिखाई दिए। उन्होंने भी मंत्री को बर्खास्त करने की मांग का समर्थन किया और प्रदेश नेतृत्व से आह्वान किया कि इस मुद्दे को राज्यव्यापी आंदोलन का हिस्सा बनाया जाए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed