{"_id":"6948146434542d1005048687","slug":"madhubani-behat-teenage-girl-suspicious-death-land-deal-jhanjharpur-police-investigation-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: 17 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध हालात में मौत, जमीन के लेनदेन को लेकर उठे सवाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: 17 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध हालात में मौत, जमीन के लेनदेन को लेकर उठे सवाल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला,मधुबनी
Published by: दरभंगा ब्यूरो
Updated Sun, 21 Dec 2025 09:34 PM IST
सार
मधुबनी जिले के झंझारपुर के बेहट इलाके में 17 वर्षीय किशोरी अर्चना कुमारी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। शव बाथरूम में फांसी लगी अवस्था में मिला, जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
विज्ञापन
जांच करती पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मधुबनी जिले के आर.एस. थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद के बेहट इलाके में एक 17 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही आर.एस. थाना पुलिस, झंझारपुर थाना पुलिस और झंझारपुर के डीएसपी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, मधुबनी भेज दिया है।
Trending Videos
झंझारपुर डीएसपी सुबोध कुमार सिन्हा ने बताया कि करीब दोपहर 3 बजे के आसपास एक 17 वर्षीय लड़की की संदिग्ध स्थिति में मौत की सूचना मिली थी। मृतका की पहचान 17 वर्षीय अर्चना कुमारी के रूप में हुई है, जो झंझारपुर के बेहट इलाके में किराएदार के रूप में रहती थी। डीएसपी ने बताया कि परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी है कि जमीन की खरीद-बिक्री को लेकर करीब 25 से 30 लाख रुपये के लेनदेन का मामला चल रहा था। इसी लेनदेन को लेकर दो-तीन लोग घर पर आए थे, जिसके बाद किशोरी की मौत होने की बात सामने आई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह खबर भी पढ़ें-Bihar News: पटना के 10 प्रखंडों को छोड़ सभी PHC के चिकित्सा पदाधिकारियों के वेतन पर रोक, जानिए पूरा मामला