सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Samastipur News: CPI(ML) Justice March over allegations of third-degree torture and other issues

Bihar: थर्ड डिग्री टार्चर के आरोपों और अन्य मामलों को लेकर माले का न्याय मार्च, थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, समस्तीपुर Published by: दरभंगा ब्यूरो Updated Sat, 10 Jan 2026 10:28 PM IST
विज्ञापन
सार

Samastipur News: समस्तीपुर में थर्ड डिग्री टार्चर सहित विभिन्न मामलों को लेकर भाकपा माले ने न्याय मार्च निकाला। कार्यकर्ताओं ने आरोपी थानाध्यक्ष पर कार्रवाई, घूसकांड की जांच और कथित जहरीली शराब से मौत की उच्च स्तरीय जांच की मांग की।
 

Samastipur News: CPI(ML) Justice March over allegations of third-degree torture and other issues
थाना अध्यक्ष की कार्रवाई के विरोध में माले ने निकला जुलूस - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र में मनीष पोद्दार के साथ थर्ड डिग्री टार्चर के आरोपों को लेकर भाकपा माले ने व्यापक विरोध दर्ज कराया। आरोपी पुलिस-थानाध्यक्ष को बर्खास्त करने, अंचल के राजस्व कर्मचारी द्वारा घूस लेते हुए वायरल वीडियो की जांच और कार्रवाई तथा बंगरा थाना क्षेत्र में कथित जहरीली शराब से हुई पिता-पुत्र की मौत की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर न्याय मार्च निकाला गया।

Trending Videos

 
अस्पताल चौक से निकला जुलूस, सभा में बदला मार्च
शनिवार को बड़ी संख्या में भाकपा माले कार्यकर्ता बाजार क्षेत्र के अस्पताल चौक पर एकत्रित हुए। झंडे, बैनर और मांगों से संबंधित तख्तियां लेकर कार्यकर्ताओं ने अस्पताल चौक से न्याय मार्च शुरू किया, जो बाजार की मुख्य सड़कों से होते हुए पुनः अस्पताल चौक पहुंचा। यहां मार्च सभा में तब्दील हो गया, जिसकी अध्यक्षता भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने की।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
थर्ड डिग्री टार्चर के आरोपों पर कड़ा विरोध
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सह खेग्रामस के जिला सचिव जीबछ पासवान ने कहा कि ताजपुर पुलिस ने संदेह के आधार पर दुकान कर्मी मनीष पोद्दार, उसकी पत्नी और पिता को उठाकर हाजत में बंद किया। उन्होंने आरोप लगाया कि हिरासत के दौरान मनीष पोद्दार के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया और पांच दिनों तक कानून को ताक पर रखकर रखा गया। उन्होंने इस कार्रवाई को मानवता को शर्मशार करने वाला बताते हुए आरोपी पुलिस-थानाध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग दोहराई।
 
घूसकांड और कथित संरक्षण पर सवाल
भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सह खेग्रामस के जिला अध्यक्ष उपेंद्र राय ने ताजपुर अंचल के राजस्व कर्मचारी रॉबिन ज्योति का घूस लेते हुए वायरल वीडियो का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि इस मामले में कार्रवाई की बजाय कथित तौर पर आरोपी को बचाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे भाकपा माले अन्याय मानती है और इसके खिलाफ जिलाधिकारी के समक्ष धरना-प्रदर्शन की घोषणा करती है।

यह भी पढ़ें- भारत-नेपाल सीमा पर घुसपैठ नाकाम: रक्सौल बॉर्डर से श्रीलंकाई नागरिक गिरफ्तार, यह सामान मिला; सुरक्षा एजेंसी...
 
कथित जहरीली शराब से मौत की जांच की मांग
सभा में भाकपा माले प्रखंड सदस्य सह किसान महासभा के प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह और खेग्रामस के प्रखंड सचिव प्रभात रंजन गुप्ता ने बंगरा थाना क्षेत्र के बहादुरनगर में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से पिता-पुत्र की मौत का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि सच्चाई सामने लाने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उच्च स्तरीय जांच आवश्यक है।
 
आंदोलन तेज करने की चेतावनी
सभा को भाकपा माले नेता आसिफ होदा, राजदेव प्रसाद सिंह, शंकर महतो, संजीव राय, मो. एजाज, चांद बाबू, मो. नौशाद, मो. शाद, सुनील कुमार शर्मा, मनोज साह, दिनेश प्रसाद सिंह, महावीर सिंह और मो. शकील सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया। अध्यक्षीय संबोधन में सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो 24 जनवरी को मुख्यमंत्री के कर्पूरीग्राम आगमन के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed