{"_id":"693d74522e2e37ab5607517b","slug":"samastipur-division-fog-season-safe-rail-operations-east-central-railway-passenger-safety-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: कोहरे से निपटने को समस्तीपुर मंडल तैयार, सुरक्षित रेल परिचालन के लिए की गई बहुस्तरीय व्यवस्था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: कोहरे से निपटने को समस्तीपुर मंडल तैयार, सुरक्षित रेल परिचालन के लिए की गई बहुस्तरीय व्यवस्था
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, समस्तीपुर
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Sat, 13 Dec 2025 07:43 PM IST
सार
घने कोहरे के मौसम को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल ने सुरक्षित और सुचारू रेल परिचालन के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए तकनीकी, संरक्षा और मानव संसाधन से जुड़ी व्यवस्थाओं को मजबूत किया गया है।
विज्ञापन
(प्रतीकात्मक फोटो)
- फोटो : Istock
विज्ञापन
विस्तार
जाड़े के मौसम में घने कोहरे की चुनौती के मद्देनजर पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल ने यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेनों की विश्वसनीय आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए व्यापक एवं बहुस्तरीय तैयारियां की हैं। रेलवे ने परिचालन, सुरक्षा और मानव संसाधन को एकीकृत रूप से मजबूत करते हुए यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बनाने का भरोसा दिया है।
समस्तीपुर मंडल ने यह सुनिश्चित किया है कि मौसम कितना भी प्रतिकूल क्यों न हो, यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इसी क्रम में घने कोहरे के दौरान ट्रेनों को नियंत्रित गति से चलाया जा सकता है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे ट्रेनों के विलंबित परिचालन को ध्यान में रखते हुए विशेष तैयारी के साथ यात्रा करें और रेलवे का सहयोग करें।
कोहरे के मद्देनजर ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन हेतु की गई व्यवस्थाएं:
1. तकनीकी मजबूती: फॉग सेफ डिवाइस और आधुनिक सिग्नलिंग प्रणाली
मंडल के इंजनों में तेज़ी से फॉग सेफ डिवाइस लगाए जा रहे हैं, जो लोको पायलट को कम दृश्यता में भी सिग्नल, ट्रैक मार्किंग और महत्वपूर्ण लोकेशन की सही पहचान में मदद करते हैं। ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम का आधुनिकीकरण किया गया है, जिससे अत्यधिक घने कोहरे में भी ट्रेनों का संचालन अधिक सुरक्षित हो गया है।
2. दृश्यता सुधारने के कदम: ट्रैक से लेकर टेल लैंप तक
महत्वपूर्ण स्टेशनों पर विजिबिलिटी टेस्ट ऑब्जेक्ट लगाए और सत्यापित किए जा रहे हैं, जिससे स्टेशन मास्टर को कोहरे की तीव्रता का सही आकलन मिल सके। आवश्यकता पड़ने पर फॉग सिग्नलमैन, डेटोनेटर लगाने तथा अन्य सुरक्षा उपाय तुरंत लागू किए जाएंगे।
यात्रियों की सुरक्षा—रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता
समस्तीपुर मंडल ने यह पुनः आश्वस्त किया है कि कोहरे के मौसम में भी यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। रेलवे ने तकनीकी, संरक्षा और ट्रेन संचालन से संबंधित सभी निर्धारित व्यवस्थाओं को सक्रिय रूप से लागू किया है। रेलवे यात्रियों से अनुरोध करता है कि यात्रा से पहले आधिकारिक रेलवे चैनलों से अपडेट प्राप्त करें। घने कोहरे के कारण ट्रेनों की गति धीमी हो सकती है और परिचालन विलंबित हो सकता है। यात्रीगण मौसमजनित परिवर्तनों को ध्यान में रखते हुए विशेष तैयारी करके यात्रा करें और सतर्क रहें। यात्रियों से रेलवे के प्रति सकारात्मक सहयोग की उम्मीद जताई गई है।
Trending Videos
समस्तीपुर मंडल ने यह सुनिश्चित किया है कि मौसम कितना भी प्रतिकूल क्यों न हो, यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इसी क्रम में घने कोहरे के दौरान ट्रेनों को नियंत्रित गति से चलाया जा सकता है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे ट्रेनों के विलंबित परिचालन को ध्यान में रखते हुए विशेष तैयारी के साथ यात्रा करें और रेलवे का सहयोग करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोहरे के मद्देनजर ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन हेतु की गई व्यवस्थाएं:
1. तकनीकी मजबूती: फॉग सेफ डिवाइस और आधुनिक सिग्नलिंग प्रणाली
मंडल के इंजनों में तेज़ी से फॉग सेफ डिवाइस लगाए जा रहे हैं, जो लोको पायलट को कम दृश्यता में भी सिग्नल, ट्रैक मार्किंग और महत्वपूर्ण लोकेशन की सही पहचान में मदद करते हैं। ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम का आधुनिकीकरण किया गया है, जिससे अत्यधिक घने कोहरे में भी ट्रेनों का संचालन अधिक सुरक्षित हो गया है।
2. दृश्यता सुधारने के कदम: ट्रैक से लेकर टेल लैंप तक
- प्रमुख ट्रैक पॉइंट्स पर चूने से विजिबिलिटी मार्किंग की गई।
- सिग्नल साइटिंग बोर्डों की सफाई कर दृश्यता में सुधार सुनिश्चित किया गया।
- लेवल क्रॉसिंग गेटों पर लूमिनस पट्टियाँ लगाई गईं ताकि रात और कोहरे में स्पष्ट पहचान बनी रहे।
- ट्रेनों के अंतिम डिब्बों में एलईडी आधारित फ्लैशर टेल लैंप लगाए गए, जो पीछे आने वाली ट्रेनों के लिए अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करते हैं।
- रेट्रो-रिफ्लेक्टिव स्टॉप बोर्ड सहित अन्य उपकरणों का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है।
- कम विजिबिलिटी के दौरान भीड़भाड़ कम करने और सुरक्षित परिचालन हेतु ट्रेन मूवमेंट का पुनर्निर्धारण किया जाएगा।
- लोको पायलट, असिस्टेंट लोको पायलट और गार्डों के लिए जोनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट एवं अन्य केंद्रों में रिफ्रेशर प्रशिक्षण पर जोर दिया गया है, जिसमें कोहरे की स्थिति में सुरक्षित परिचालन का व्यावहारिक अभ्यास शामिल है।
- क्रू चेंजिंग पॉइंट्स और लोको लिंक्स की निरंतर निगरानी की जा रही है, जिससे किसी भी परिस्थिति में समयबद्ध एवं सुरक्षित परिचालन सुनिश्चित किया जा सके।
महत्वपूर्ण स्टेशनों पर विजिबिलिटी टेस्ट ऑब्जेक्ट लगाए और सत्यापित किए जा रहे हैं, जिससे स्टेशन मास्टर को कोहरे की तीव्रता का सही आकलन मिल सके। आवश्यकता पड़ने पर फॉग सिग्नलमैन, डेटोनेटर लगाने तथा अन्य सुरक्षा उपाय तुरंत लागू किए जाएंगे।
यात्रियों की सुरक्षा—रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता
समस्तीपुर मंडल ने यह पुनः आश्वस्त किया है कि कोहरे के मौसम में भी यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। रेलवे ने तकनीकी, संरक्षा और ट्रेन संचालन से संबंधित सभी निर्धारित व्यवस्थाओं को सक्रिय रूप से लागू किया है। रेलवे यात्रियों से अनुरोध करता है कि यात्रा से पहले आधिकारिक रेलवे चैनलों से अपडेट प्राप्त करें। घने कोहरे के कारण ट्रेनों की गति धीमी हो सकती है और परिचालन विलंबित हो सकता है। यात्रीगण मौसमजनित परिवर्तनों को ध्यान में रखते हुए विशेष तैयारी करके यात्रा करें और सतर्क रहें। यात्रियों से रेलवे के प्रति सकारात्मक सहयोग की उम्मीद जताई गई है।