{"_id":"693e8e8cdaba501a8203ba3b","slug":"samastipur-police-launches-abhaya-brigade-for-women-safety-in-all-27-police-stations-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: समस्तीपुर में महिलाओं की सुरक्षा के लिए बड़ी पहल, 27 थानों में गठित हुई ‘अभया ब्रिगेड’","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: समस्तीपुर में महिलाओं की सुरक्षा के लिए बड़ी पहल, 27 थानों में गठित हुई ‘अभया ब्रिगेड’
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, समस्तीपुर
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Sun, 14 Dec 2025 03:47 PM IST
सार
समस्तीपुर जिले में महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पुलिस प्रशासन ने सभी 27 थानों में ‘अभया ब्रिगेड’ का गठन किया है। इस विशेष टीम में एक महिला पदाधिकारी के साथ एक महिला और दो पुरुष पुलिस जवानों की तैनाती की गई है।
विज्ञापन
27 थानों में उतरी ‘अभया ब्रिगेड’
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
समस्तीपुर जिले में महिलाओं की सुरक्षा को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने एक अहम कदम उठाया है। जिले के सभी 27 थानों में एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जिसे ‘अभया ब्रिगेड’ नाम दिया गया है। इस ब्रिगेड में एक महिला पदाधिकारी के साथ एक महिला और दो पुरुष पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। यह टीम महिलाओं से जुड़े अपराधों पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करेगी।
पुलिस प्रशासन ने अभया ब्रिगेड को जिले के उन हॉट स्पॉट क्षेत्रों की पहचान और सतत निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी है, जहां महिलाओं के साथ अपराध की घटनाएं अधिक सामने आती रही हैं। यह टीम विशेष रूप से बलात्कार, अपहरण, छेड़खानी, मानव दुर्व्यवहार और चेन स्नैचिंग जैसी घटनाओं की रोकथाम के साथ-साथ अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
जानकारी के अनुसार, अभया ब्रिगेड की टीमें स्कूल और कॉलेज परिसरों के आसपास सादे लिबास और वर्दी दोनों में तैनात रहेंगी। मनचलों और असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी, ताकि महिलाओं और छात्राओं को सुरक्षित और भयमुक्त माहौल मिल सके।
ये भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार में तीन दिन बाद और बढ़ेगी ठंड; आज कैमूर समेत कई जिलों में घना कोहरा, ट्रेनें भी लेट
नगर थाना में दारोगा पूजा कुमारी, मुफस्सिल थाना में सुगंधा कुमारी, कर्पूरीग्राम में पुअनि नीतू कुमारी, ताजपुर में पुअनि रश्मि कुमारी, वैनी में पुअनि कल्पना कुमारी, पूसा में पुअनि सुप्रिया आर्य, मुसरीघरारी में पुअनि पिंकी कुमारी, सरायरंजन में पुअनि कंचन कुमारी, कल्याणपुर में पुअनि ममता कुमारी, चकमहेसी में पुअनि लक्ष्मी कुमारी, मथुरापुर में पुअनि प्रीति कुमारी, वारिसनगर में पुअनि चांदनी कुमारी, खानपुर में पुअनि पूनम कुमारी, रोसड़ा में पुअनि मधुबाला भारती, सिंधिया में पुअनि ज्योति कुमारी, हथौड़ी में पुअनि मौसम कुमारी, हसनपुर में पुअनि दिव्या कुमारी, अंगारघाट में पुअनि निर्मला कुमारी, बिथान में पुअनि खुशबू कुमारी, विभूतिपुर में पुअनि आरती कुमारी, दलसिंहसराय में पुअनि राज लक्ष्मी कुमारी, उजियारपुर में पुअनि ममता साह, विद्यापतिनगर में पुअनि अमृता राज, घटहो में पुअनि प्रमिला कुमारी, मोहिउद्दीननगर में पुअनि अन्नु सिंह, पटोरी में पुअनि अंशु सिंह और हलई में पुअनि श्वेता कुमारी को अभया ब्रिगेड की कमान सौंपी गई है।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि अभया ब्रिगेड के गठन से जिले में महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगेगा और असामाजिक तत्वों में पुलिस का भय कायम होगा। समस्तीपुर पुलिस का स्पष्ट संदेश है कि अब मनचलों की खैर नहीं, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क और प्रतिबद्ध है।
Trending Videos
पुलिस प्रशासन ने अभया ब्रिगेड को जिले के उन हॉट स्पॉट क्षेत्रों की पहचान और सतत निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी है, जहां महिलाओं के साथ अपराध की घटनाएं अधिक सामने आती रही हैं। यह टीम विशेष रूप से बलात्कार, अपहरण, छेड़खानी, मानव दुर्व्यवहार और चेन स्नैचिंग जैसी घटनाओं की रोकथाम के साथ-साथ अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार, अभया ब्रिगेड की टीमें स्कूल और कॉलेज परिसरों के आसपास सादे लिबास और वर्दी दोनों में तैनात रहेंगी। मनचलों और असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी, ताकि महिलाओं और छात्राओं को सुरक्षित और भयमुक्त माहौल मिल सके।
ये भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार में तीन दिन बाद और बढ़ेगी ठंड; आज कैमूर समेत कई जिलों में घना कोहरा, ट्रेनें भी लेट
नगर थाना में दारोगा पूजा कुमारी, मुफस्सिल थाना में सुगंधा कुमारी, कर्पूरीग्राम में पुअनि नीतू कुमारी, ताजपुर में पुअनि रश्मि कुमारी, वैनी में पुअनि कल्पना कुमारी, पूसा में पुअनि सुप्रिया आर्य, मुसरीघरारी में पुअनि पिंकी कुमारी, सरायरंजन में पुअनि कंचन कुमारी, कल्याणपुर में पुअनि ममता कुमारी, चकमहेसी में पुअनि लक्ष्मी कुमारी, मथुरापुर में पुअनि प्रीति कुमारी, वारिसनगर में पुअनि चांदनी कुमारी, खानपुर में पुअनि पूनम कुमारी, रोसड़ा में पुअनि मधुबाला भारती, सिंधिया में पुअनि ज्योति कुमारी, हथौड़ी में पुअनि मौसम कुमारी, हसनपुर में पुअनि दिव्या कुमारी, अंगारघाट में पुअनि निर्मला कुमारी, बिथान में पुअनि खुशबू कुमारी, विभूतिपुर में पुअनि आरती कुमारी, दलसिंहसराय में पुअनि राज लक्ष्मी कुमारी, उजियारपुर में पुअनि ममता साह, विद्यापतिनगर में पुअनि अमृता राज, घटहो में पुअनि प्रमिला कुमारी, मोहिउद्दीननगर में पुअनि अन्नु सिंह, पटोरी में पुअनि अंशु सिंह और हलई में पुअनि श्वेता कुमारी को अभया ब्रिगेड की कमान सौंपी गई है।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि अभया ब्रिगेड के गठन से जिले में महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगेगा और असामाजिक तत्वों में पुलिस का भय कायम होगा। समस्तीपुर पुलिस का स्पष्ट संदेश है कि अब मनचलों की खैर नहीं, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क और प्रतिबद्ध है।