सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   State President of BJP samastipur arrivedLeaders welcomed

Bihar: प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार यहां पहुंचे सरावगी, शराबबंदी व कानून-व्यवस्था पर जानें क्या बोले?

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दरभंगा Published by: दरभंगा ब्यूरो Updated Thu, 08 Jan 2026 09:42 PM IST
विज्ञापन
सार

बिहार प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार समस्तीपुर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी का पार्टी कार्यालय में स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने विकास, शराबबंदी और कानून-व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर स्पष्ट बयान दिया।

State President of BJP samastipur arrivedLeaders welcomed
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार किया गया स्वागत
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी पहली बार समस्तीपुर पहुंचे। पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर संजय सरावगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार सहित पूरे देश में निरंतर विकास हो रहा है।

Trending Videos

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो एक साधारण कार्यकर्ता को भी बड़े पदों की जिम्मेदारी सौंपती है। इसी नीति के कारण आज संगठन मजबूत और जनविश्वास से भरा हुआ है।

विज्ञापन
विज्ञापन

'दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा'
मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त सभी लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें जेल भेजा जाएगा।

मृतक के परिजनों ने उठाया यह सवाल
बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद ऐसे मामले सामने आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और लगातार अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही आम लोगों को भी जागरूक रहने की जरूरत है। किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा। इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी खानपुर थाना क्षेत्र पहुंचे, जहां हाल ही में बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या किए गए भाजपा नेता रूपक सहनी के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान मृतक के भाई ने अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने का मुद्दा उठाया।


ये भी पढ़ें- Bihar News: प्रतिबंधित मांस के संदेह में युवक की बेरहमी से पिटाई, बड़ी मुश्किल से इस वजह से बची जान

संजय सरावगी ने पीड़ितों को क्या कहा...
इस पर संजय सरावगी ने आश्वासन दिया कि इस मामले में शामिल सभी दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्पीडी ट्रायल के माध्यम से आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए पुलिस-प्रशासन को निर्देश दिए जाएंगे। किसी भी अपराधी को छोड़ा नहीं जाएगा।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष नीलम सहनी, शशिधर झा, भाजपा एमएलसी डॉ. तरुण चौधरी, कमलकांत राय सहित बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार किया गया स्वागत

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार किया गया स्वागत

 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार किया गया स्वागत

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार किया गया स्वागत

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed