सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Darbhanga News ›   Under the Chief Minister's Women Employment Scheme, a program was organized in Darbhanga, where women interact

Bihar News: फूल देवी ने मुख्यमंत्री से किया संवाद, रखी अपनी बात; 35 हजार महिलाओं को मिली आर्थिक सहायता

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दरभंगा Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Fri, 28 Nov 2025 04:24 PM IST
सार

दरभंगा में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 35 हजार महिलाओं को 10-10 हजार रुपये की सहायता दी गई। कार्यक्रम के दौरान बेनीपुर की फूल देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीधा संवाद किया और सिलाई कार्य को विस्तार देने की अपनी योजना साझा की।

विज्ञापन
Under the Chief Minister's Women Employment Scheme, a program was organized in Darbhanga, where women interact
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत संवाद कार्यक्रम आयोजित। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत शुक्रवार को जिले की 35 हजार लाभुक महिलाओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण अम्बेडकर सभागार, दरभंगा में किया गया, जहां जिले की 100 चयनित जीविका दीदियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान दरभंगा के बेनीपुर प्रखंड के पोहद्दी गांव की रहने वाली फूल देवी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीधे संवाद का अवसर मिला।
Trending Videos


फूल देवी को आगे बढ़ने के लिए सीएम ने किया प्रेरित
समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दरभंगा और मिथिला क्षेत्र पर विशेष ध्यान रहता है। मुख्यमंत्री ने फूल देवी से बातचीत कर उनके कार्यों के बारे में जानकारी ली और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में फूल देवी को मंत्री एवं सांसद द्वारा सम्मानित भी किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


मैथिली में रखी अपनी बात
संवाद के दौरान फूल देवी ने मैथिली में अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि वह पहले सिलाई का काम करती थीं और अब मिली सहायता राशि से अपने कार्य को बड़े पैमाने पर विस्तार देने की योजना बना रही हैं। उन्होंने बताया कि जीविका समूह से जुड़ने के बाद उनकी आर्थिक स्थिति में महत्वपूर्ण सुधार आया है।

फूलदेवी ने फॉल-पिको मशीन खरीदी है
पहली बार कम ब्याज पर मिले लोन से उन्होंने हाथ से चलने वाली सिलाई मशीन खरीदी। बाद में दूसरी किस्त के पैसे से पैर से चलने वाली मशीन ली और अब नियमित आय अर्जित कर रही हैं। हाल ही में मिली 10 हजार रुपये की राशि से उन्होंने फॉल-पिको मशीन खरीदी है।

10-12 मशीनों वाला सिलाई सेंटर खोलने का लक्ष्य
आगे दो लाख रुपये की सहायता मिलने पर वे 10-12 मशीनों वाला सिलाई सेंटर खोलने का लक्ष्य रखती हैं, जहां अन्य महिलाओं को भी रोजगार दे सकेंगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनसे मैथिली में बातचीत की, जिससे वह खुद को बेहद सम्मानित महसूस कर रही हैं।

ये भी पढ़ें- Bihar: रेलवे स्टेशन परिसर में अचानक लगी आग से अफरा-तफरी, दमकल ने पाया काबू; दूर तक फैला काले धुएं का गुब्बार

महिलाओं में उत्साह का माहौल

सरकारी पहल से जिले की महिलाओं में खुशी और उत्साह देखा गया। स्थानीय प्रशासन द्वारा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। मंत्री मदन सहनी ने कहा कि जीविका दीदियों को सशक्त बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। उन्होंने यह भी कहा कि मिथिला का विकास किए बिना बिहार का समग्र विकास संभव नहीं है।

फूल देवी ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री भैया ने बिहार में रोजगार के नए अवसर खोले हैं। हम जैसी कई महिलाएं आज आत्मनिर्भर बन रही हैं। जीविका हमारे लिए वरदान साबित हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed