सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Gaya News ›   Bihar Aurangabad police success in anti-Naxal operation it took one hour to count huge cache cartridges found

Bihar: नक्सल विरोधी अभियान में औरंगाबाद पुलिस की सफलता, कारतूसों के मिले बड़े जखीरे को गिनने में लगे एक घंटे

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, औरंगाबाद Published by: अरविंद कुमार Updated Thu, 12 Dec 2024 07:38 PM IST
विज्ञापन
सार

पुलिस ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कोबरा बटालियन के साथ चलाए गए संयुक्त अभियान में गोलियों का जखीरा बरामद किया है। बरामद गोलियों की संख्या इतनी अधिक रही कि पूरी गिनती करने में पुलिस को एक घंटे लगे।

Bihar Aurangabad police success in anti-Naxal operation it took one hour to count huge cache cartridges found
कारतूस - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अति नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले में माओवादियों के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के साथ चलाए गए संयुक्त अभियान में गोलियों का जखीरा बरामद किया है। बरामद गोलियों की संख्या इतनी अधिक रही कि पूरी गिनती करने में पुलिस को एक घंटे लगे।

loader


पुलिस के मुताबिक, सर्च ऑपरेशन में कुल 2206 जिंदा कारतूस एवं दो शक्तिशाली प्रेशर आईईडी बम बरामद किया गया है। बरामद प्रेशर आईईडी को सुरक्षा के लिहाज से मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया। सर्च ऑपरेशन में मिली बड़ी सफलता-औरंगाबाद के सदर अनुमंडल पुलिस पदधिकारी (एसडीपओ)-2 अमित कुमार ने गुरुवार को मदनपुर में प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस अधीक्षक अंबरीष राहुल के निर्देश पर औरंगाबाद के अति नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के उप-समादेष्टा धीरेंद्र पाठक दिवेश मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक अभियान एवं एसडीपीओ-2 अमित कुमार के नेतृत्व में चलाए गए संयुक्त अभियान में पुलिस एवं सीआरपीएफ की टीम ने मदनपुर थाना क्षेत्र में पचरूखियां स्थित सीआरपीएफ कैंप से करीब 1.3 किमी. दूर दक्षिण-पूर्व में करीबा-डोभा एवं बांसडीह पहाड़ी के बीच से 2206 जिंदा कारतूस तथा छकरबंधा के नजदीक लड्डूईयां पहाड़ के इलाके से 02 शक्तिशाली प्रेशर आईईडी बम बरामद किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


बरामद दोनों प्रेशर आईईडी क्रमशः 03 एवं 04 किलोग्राम के हैं, जिन्हें सुरक्षा के दृष्टिकोण से यथावत स्थान पर ही सुरक्षित तरीके से विनष्ट कर दिया गया। कहा कि सुरक्षा बलों द्वारा लगातार चलाए जा रहे अभियान से नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है। नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। इन चीजों की हुई बरामदगी-सर्च ऑपरेशन में बरामद सामानों में 303 बोर (राइफल) का 1970 जिंदा कारतूस, 5.56×39 एमएम (इंसास) का 230 जिंदा कारतूस, 7.62×51 एमएम (एसएलआर) का 06 जिंदा कारतूस एवं दो शक्तिशाली प्रेशर आईईडी शामिल है। सर्च ऑपरेशन में सीआरपीएफ व मदनपुर थाना के इंस्पेक्टर समीर कुमार यादव, पुअनि विकास मीना, भरत सिंह, माधव कुमार सिंह, बीडीडीएस सिपाही अक्षय कुमार एवं मदनपुर थाना के सशस्त्र बल शामिल रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed