{"_id":"63ab23d5765a597e000d3165","slug":"bihar-corona-explosion-in-gaya-five-locals-after-12-foreigners-are-covid-positive","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: गया में कोरोना विस्फोट, 12 विदेशियों के बाद पांच स्थानीय लोग कोविड पॉजिटिव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: गया में कोरोना विस्फोट, 12 विदेशियों के बाद पांच स्थानीय लोग कोविड पॉजिटिव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गया
Published by: अरविंद कुमार
Updated Tue, 27 Dec 2022 10:27 PM IST
विज्ञापन
सार
बिहार के गया जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 से बढ़कर 17 हो गई है। इससे पहले बोधगया में रविवार और सोमवार को 12 विदेशी नागरिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

(सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
बिहार में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। गया जिला कोविड हॉटस्पॉट बनकर उभर रहा है। यहां 12 विदेशी नागरिकों के बाद अब पांच स्थानीय लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मंगलवार को गया जिले में पांच लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। इसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। सिविल सर्जन डॉक्टर रंजन कुमार सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
विज्ञापन
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, गया जिले में कोरोना वायरस के पांच नए केस मिले हैं। मंगलवार को आई कोविड जांच रिपोर्ट में डुमरिया प्रखंड के पांच लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। पांचों संक्रमित स्थानीय निवासी हैं और बीमार होने पर अस्पताल में इलाज कराने आए थे। इलाज के दौरान उनके सैंपल लेकर कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि अब गया में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। इससे पहले बोधया में रविवार और सोमवार को 12 विदेशी नागरिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। ये लोग तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के टीचिंग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए हैं।
जुटेंगे 60 हजार से अधिक लोग...
तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा एक महीने के बोधगया प्रवास पर हैं। इस दौरान 29 से 31 दिसंबर तक उनका टीचिंग कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें 60 हजार से अधिक लोगों के जुटने का अनुमान है। बोधगया में विदेश से 20 हजार नागरिक आ चुके हैं। प्रशासन इसे लेकर अलर्ट मोड पर है। एयरपोर्ट पर यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग की जा रही है। अन्य जगहों पर भी सैंपल लिए जा रहे हैं। अस्पतालों में मंगलवार को कोविड की तैयारी की समीक्षा के लिए मॉक ड्रिल का भी आयोजन किया गया।