सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Gaya News ›   Bihar News Suspected Chinese woman spying on Dalai Lama detained from Bodh Gaya

Bihar News: दलाई लामा की जासूसी कर रही संदिग्ध चीनी महिला बोधगया से हिरासत में, बौद्ध भिक्षु के वेष में थी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गया Published by: अरविंद कुमार Updated Thu, 29 Dec 2022 07:14 PM IST
विज्ञापन
सार

बिहार में बोधगया के कालचक्र मैदान के पास से गुरुवार शाम पुलिस ने एक चीनी महिला मिस सोंग शियाओलन को हिरासत में लिया है। महिला बौद्ध भिक्षु के वेष में थी।

Bihar News Suspected Chinese woman spying on Dalai Lama detained from Bodh Gaya
बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा - फोटो : सोशल मीडिया
loader

विस्तार
Follow Us

बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा को धमकी देने वाली महिला को बिहार की गया पुलिस ने ढूंढ निकाला है। गया पुलिस उसे हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है, संदिग्ध चीनी महिला जासूस की उम्र लगभग 50 साल बताई जा रही है।

Trending Videos


बिहार पुलिस ने चीनी जासूस को बोधगया के कालचक्र ग्राउंड के बाहर से हिरासत में लिया। इसी जगह पर दलाई लामा हर रोजाना प्रवचन देने आते हैं। बिहार पुलिस के मुताबिक, संदिग्ध चीनी महिला का नाम मिस सोंग शियाओलन है।
विज्ञापन
विज्ञापन


महिला 2019 में भारत आई...
सूत्रों के मुताबिक, महिला साल 2019 में भारत आई थी। लेकिन वह चीन लौट गई थी। इसके बाद वह दोबारा भारत आई और फिर नेपाल चली गई। वह नेपाल में कुछ दिन बिताने के बाद बोधगाय पहुंची। गया सिटी पुलिस के एसपी अशोक प्रसाद उससे पूछताछ कर रहे हैं।

चीनी महिला का स्कैच जारी हुआ था...
बता दें, इससे पहले बिहार पुलिस ने संदिग्ध जासून मानी जा रही इस चीनी महिला का स्कैच जारी किया था। इस बीच बोधगया में दलाई लामा की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया था। कहा जा रहा है कि बौद्ध धर्मगुरु को चीन की इस महिला ने धमकी दी थी।



धमकी पर दलाई लामा की प्रतिक्रिया... 
वहीं, इस धमकी को लेकर दलाई लामा ने कहा कि मुझमें क्रोध भड़काने वालों के प्रति मेरे मन में कोई दुर्भावना नहीं है। दलाई लामा करीब एक महीने के बोधगया प्रवास पर हैं। उनकी सुरक्षा को लेकर तिब्बत मंदिर से लेकर महाबोधि मंदिर तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 

बता दें कि दलाई लामा 22 दिसंबर को बोधगया पहुंचे थे, जहां उन्हें देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी। यहां उन्होंने गर्भगृह में विश्वशांति के लिए विशेष पूजा अर्चना की, जिसके बाद बोधि वृक्ष के नीचे साधना भी की। उनके मंदिर में रहने तक अन्य श्रद्धालुओं के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई थी। गया के जिलाधिकारी त्याग राजन एसएम ने बताया, दलाई लामा के बोधगया आगमन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। बोधगया में सीसीटीवी कैमरों की संख्या भी बढ़ाई गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed