सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Gaya News ›   Bihar : Threat to blow up airport in Gaya, threat of drone attack before Holi, Bihar police alert

Bihar : गया एयरपोर्ट को उड़ाने की साजिश कर रहे यह 27 लोग...जांच में एक निकलीं डॉक्टर, दूसरी टीचर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गया Published by: आदित्य आनंद Updated Fri, 03 Mar 2023 09:33 AM IST
विज्ञापन
सार

Bihar: एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी गया में भी मिली है। धमकी की सूचना देने के लिहाज से आई चिट्ठी में 27 लोगों के नाम-पते हैं। गया के तीन नाम हैं, जिनमें से एक डॉक्टर और दूसरी टीचर निकलीं। इन्हें संदिग्ध नहीं माना जा रहा है। 

Bihar : Threat to blow up airport in Gaya, threat of drone attack before Holi, Bihar police alert
गया एयरपोर्ट। - फोटो : सोशल मीडिया
loader

विस्तार
Follow Us

एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी गया में भी मिली है। धमकी की सूचना देने के लिहाज से आई चिट्ठी में 27 लोगों के नाम-पते हैं। गया के तीन नाम हैं, जिनमें से एक डॉक्टर और दूसरी टीचर निकलीं। इन्हें संदिग्ध नहीं माना जा रहा है। बिहार के कुल 22 लोगों का नाम है। बाकी चार असम और दो झारखंड के हैं। इन सभी नाम-पते की जांच की जा रही है। इससे पहले वाराणसी एयरपोर्ट पर ड्रोन हमले की धमकी मिल चुकी है।
Trending Videos


एयरपोर्ट को उड़ान की धमकी भरा पत्र गया और वाराणसी हवाई अड्डा डायरेक्टर बंगजीत शाह को भेजा है। आतंकी हमले की धमकी का लेटर गया एयरपोर्ट डायरेक्टर, गृह मंत्रालय और गया SSP को भेजा है। गया SSP आशीष भारती ने कहा कि एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया है। एयरपोर्ट और इसके आसपास के इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। हर एक गतिविधि की निगरानी की जा रही है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


3 गया और 19 लोग बिहार से हैं
SSP ने कहा कि चिट्ठी में जिन 27 लोगों के नाम हैं, उनकी जांच करवाई गई है। इसमें से 3 लोग गया और 19 लोग बिहार से हैं। इसके अलावा झारखंड के 2 और असम के 4 लोग शामिल हैं। इस पत्र में सभी का नाम और पता दोनों लिखा गया है। पुलिस जांच में गया के  तीन में से दो महिलाओं की पहचान हो गई है। इनमें से एक डॉक्टर हैं को दूसरी शिक्षिका। इनसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि, अब तक इन दोनों के पास से कुछ ऐसे दस्तावेज या अन्य जानकारी नहीं मिली जो संदिग्ध हो। बहरहाल, पुलिस अलर्ट मोड में है। खुफिया नेटवर्क भी लगातार निगरानी कर रही है।  सूत्रों का कहना है कि प्रथम दृष्टया इन दो महिलाओं की जांच पड़ताल और उनसे पूछताछ की गई तो कहीं से कोई संदिग्ध बात सामने नहीं आ सकी है। शेष एक खोजबीन जारी है। लोगों से अपील हैं कि आपके आसपास होने वाली हर तरह की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी पुलिस को जरूर दें। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed