सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Gaya News ›   Nawada police reveal that the daughter-in-law and husband were involved in a conspiracy to murder her mother-i

Bihar Crime: नावादा में सनसनीखेज खुलासा, बहू की साजिश से हुई वृद्धा की हत्या; चार आरोपी गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नवादा Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Sun, 18 Jan 2026 09:48 PM IST
विज्ञापन
सार

नवादा के राजेन्द्र नगर में 22 नवंबर 2025 को हुई वृद्ध महिला सावित्री देवी की चाकू से हत्या का नवादा पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में मृतका की बहू सोनी कुमारी मुख्य साजिशकर्ता पाई गई है। पुलिस ने कुल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिसमें पति और दो अन्य साथियों का भी नाम शामिल है।

Nawada police reveal that the daughter-in-law and husband were involved in a conspiracy to murder her mother-i
सनसनीखेज हत्याकांड में मृतका की बहू को मुख्य साजिशकर्ता, चार आरोपी गिरफ्तार। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नवादा नगर थाना क्षेत्र के राजेन्द्र नगर में 22 नवंबर 2025 को हुई वृद्ध महिला की चाकू से हत्या के मामले का नवादा पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज हत्याकांड में मृतका की बहू को मुख्य साजिशकर्ता बताया गया है और कुल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

Trending Videos

जानें पुलिस ने क्या बताया?
मुख्यालय डीएसपी निशु मलिक ने बताया कि 22 नवंबर को राजेन्द्र नगर में लगभग 65 वर्षीय सावित्री देवी उर्फ श्याम एवं उनकी पुत्री पर अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर चाकू से हमला किया था। इलाज के दौरान सावित्री देवी की मृत्यु हो गई थी। मृतका के पुत्र बबलु पासवान के आवेदन पर नगर थाना में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत कांड संख्या 1211/25, दिनांक 23 नवंबर को मामला दर्ज किया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

डीएसपी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, नवादा के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने मानवीय स्रोतों, तकनीकी साक्ष्यों और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर मामले का खुलासा किया।

साजिश का खुलासा
अनुसंधान में यह तथ्य सामने आया कि मृतका की बहू सोनी कुमारी उर्फ निक्की कुमारी अपने सास से लंबे समय से नाराज थी। सास द्वारा घर और जमीन बेचने की इच्छा और पति से मासिक आधा वेतन लेने जैसी पारिवारिक समस्याओं के कारण उसने हत्या की साजिश रची।

सोनी कुमारी ने अपने पति बबलु पासवान के साथ मिलकर अपने बहन के बेटे लकी राज कुमार को 50,000 रुपये में सास की हत्या की सुपारी दी। लकी राज कुमार ने इसके बाद अपने दो साथियों, निरज कुमार और सन्नी कुमार को रकम देकर हत्या की योजना को अंजाम दिलवाया। 22 नवंबर 2025 की संध्या को तीनों आरोपी नवादा आए और घटना को अंजाम देकर वापस अपने-अपने घर लौट गए। पुलिस ने सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें- Bihar: आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए जीविका दीदियों कर रही हैं बड़ा काम, 50 लाख बच्चों तक योजना पहुंचने का दावा

गिरफ्तार अभियुक्त
सोनी कुमारी उर्फ निक्की कुमारी, पति बबलु पासवान, निवासी राजेन्द्र नगर, नवादा
बबलु पासवान, पति- सोनी कुमारी, निवासी-राजेन्द्र नगर, नवादा
लकी राज कुमार उर्फ बबलु, पिता-जयप्रकाश पासवान, निवासी-गुनेरी, थाना गुरुआ, जिला गया
निरज कुमार, पिता- विजय पासवान, निवासी-जोंधी, थाना बांकेबाजार, जिला गया
सन्नी कुमार, पिता-संजय पासवान, निवासी- जोंधी, थाना बांकेबाजार, जिला गया

पुलिस ने घटना में उपयोग किए गए चार एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। डीएसपी ने बताया कि आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। इस हत्याकांड के खुलासे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है, वहीं पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना भी की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed