PM Modi Bihar Visit: औरंगाबाद को 600 करोड़ की योजनाओं की सौगात, जानें क्या-क्या मिलेगा
Bihar: औरंगाबाद जिले में पहली बार 497.65 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले स्ट्रॉर्म वाटर ड्रेनेज निर्माण कार्य का भी शिलान्यास प्रधानमंत्री करेंगे। कुल मिलाकर जिले को 600 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात मिलने जा रही है।

विस्तार
विधानसभा चुनावी साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार आ रहे हैं। शुक्रवार, 22 अगस्त को पीएम राज्य के विभिन्न हिस्सों के साथ औरंगाबाद जिले को भी बड़ी सौगात देंगे। गयाजी के बोधगया से वे औरंगाबाद की 600 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

औरंगाबाद को मिलेंगी ये योजनाएं
भाजपा नेता एवं बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री औरंगाबाद के दाऊदनगर में 42.25 करोड़ की लागत से बनने वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा, 72.45 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली वाटर सप्लाई परियोजना की शुरुआत होगी।
उन्होंने बताया कि औरंगाबाद जिले में पहली बार 497.65 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले स्ट्रॉर्म वाटर ड्रेनेज निर्माण कार्य का भी शिलान्यास प्रधानमंत्री करेंगे। कुल मिलाकर जिले को 600 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात मिलने जा रही है, जो औरंगाबाद के लिए सौभाग्य की बात है।
पढे़ं: कुरसेला NH-31 पर सड़क हादसा, दो की मौत; चार गंभीर रूप से घायल
मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि औरंगाबाद समेत पूरे बिहार में विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है। डबल इंजन की सरकार में सड़क, बिजली, सिंचाई जैसी बुनियादी संरचनाओं पर लगातार कार्य हो रहे हैं। नगरों को सुव्यवस्थित करने के लिए भी ठोस और सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं।
मंत्री ने कहा कि सरकार समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक की चिंता कर रही है। उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप सभी योजनाएं समय पर पूरी होंगी, इसमें किसी को संदेह नहीं होना चाहिए।