Bihar News: प्रेम विवाह से नाराज परिजनों का खूनी हमला, युवक को दिनदहाड़े मारी गोली; शादी करना पड़ा भारी
मधेपुरा में लव मैरिज को लेकर नाराज परिजनों ने युवक को गोली मार दी। चार साल के प्रेम संबंध के बाद शिक्षिका से शादी करने वाले युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
विस्तार
बिहार के मधेपुरा जिले के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत झंझरी गांव के समीप रविवार की शाम लव मैरिज से नाराज परिजनों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक की पहचान बाड़ा वार्ड संख्या छह निवासी किशोर कुमार सिंह के पुत्र शांतनु कुमार (24) के रूप में हुई है। घटना के बाद घायल शांतनु को तत्काल ग्वालपाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मधेपुरा स्थित जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल वहां उसका इलाज चल रहा है।
यह शादी साक्षी के परिजनों को स्वीकार नहीं थी
घायल युवक शांतनु कुमार ने बताया कि उसने करीब छह माह पूर्व सुपौल जिले के बलुआ बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत बलभद्रपुर गांव निवासी महानंद मेहता की पुत्री साक्षी प्रिया (23) से कोर्ट मैरिज की थी। दोनों के बीच पिछले चार वर्षों से प्रेम संबंध था और जून 2025 में उन्होंने कानूनी रूप से विवाह किया था। हालांकि यह शादी साक्षी के परिजनों को स्वीकार नहीं थी और शादी के बाद से ही लड़की के मामा द्वारा इसका विरोध किया जा रहा था।
शांतनु के अनुसार, शादी के कुछ दिनों तक उसकी पत्नी खाड़ा में उसके साथ रही, लेकिन बाद में वह अपने मायके चली गई। साक्षी प्रिया वर्तमान में बीपीएससी से चयनित शिक्षिका हैं, जबकि शांतनु किशनगंज में बी-फार्मा की पढ़ाई कर रहा है।
पीड़ित के अनुसार, 21 दिसंबर की सुबह लड़की के मायके पक्ष से उसके पिता को फोन कर पूरे परिवार के साथ ग्वालपाड़ा आने के लिए कहा गया, ताकि आपसी बातचीत से मामला सुलझाया जा सके। इसके बाद शांतनु के पिता किशोर कुमार सिंह ने पहले एक कार से कुछ रिश्तेदारों को ग्वालपाड़ा भेजा, जबकि स्वयं अपने बेटे के साथ बाइक से रवाना हुए।
ये भी पढ़ें- Bihar: बिहारशरीफ बस स्टैंड की बदहाली उजागर, परिवहन मंत्री श्रवण ने किया बड़े बदलाव का एलान; क्या बदलेगी सूरत?
आरोपी मौके से फरार हो गए
इसी दौरान घर से करीब पांच किलोमीटर की दूरी पर झंझरी गांव के पास एक पुल के समीप पहले से बाइक पर खड़े दो युवकों ने उन्हें रुकने का इशारा किया। जैसे ही शांतनु और उसके पिता रुके, आरोपियों ने अचानक गोली चला दी। गोली शांतनु के बाएं हाथ में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही ग्वालपाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। घायल के पिता ने इस हमले के लिए लड़की के मामा राजीव रंजन और नीतीश कुमार को नामजद आरोपी बताया है। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।